असम के बोको शहर के गांव से रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में जंगली हाथी युवक के पीछे दौड़ता हुआ आता है और उस पर अपने नुकीले दातों से हमला कर देता है. जमीन पर गिरे युवक को हाथी कुचलने का प्रयास करता है. दूर खड़े लोगों के शोर मचाने पर हाथी जंगल की ओर वापस लौट जाता है. इस इलाके में हाथी और इंसान के बीच आए-दिन मुठभेड़ होती रहती है. कई लोगों की जान भी हाथी के हमले में जा चुकी है.
दरसअल, घटना बोको अंचल में हुई. खेत पर काम कर रहे लोगोंं के सामने अचानक से जंगली हाथियों का झुंड सामने आ गया. इसमें नर, मादा और हाथी के बच्चे शामिल थे. किसानों ने जब झुंड को करीब आते देखा तो उन लोगों ने शोर मचाते हुए हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया.
मगर, हाथियों पर शोर का असर नहीं हुआ. झुंड को हिंसक होता देख किसान अपनी जान बचाकर भागने लगी. इसी बीच एक किसान अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था. उसके पीछे हाथी पड़ गया. तेजी से दौड़ते आ रहे हाथी को भगाने के लिए दूसरे किसान जोरों से चिल्ला रहे थे, लेकिन हाथी रुका नहीं.
देखें वीडियो...
युवक को खेत में पटका, किया हमला
किसान के पीछे दौड़ते आ रहे हाथी ने उसे खेत पर गिरा दिया. इसके बाद अपने दांतों से उसे घायल कर दिया. भारी-भरकम हाथी ने उसे अपने पैरों से कुचलने का प्रयास किया. सब कुछ मौके पर मौजूद किसानों के सामने हो रहा था. लोगों ने और जोरोंं से शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसे सुन हाथी जंगल की ओर भाग गया. उसके पीछे आ रहे अन्य हाथी भी जंगल की ओर लौट गए.
बाल-बाल बचा किसान
इस हमले में किसान बाल-बाल बच गया, हालांकि, उसे कुछ चोट जरूर आई हैं. मगर, उसकी जान जाने से बच गई. ग्रामीणों का कहना है कि जंगली हाथी आए-दिन खेतों में घुस आते हैं और हमला कर देते हैं.
(इनपुट - अजय अग्रवाल)