तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला रोड एक्सीडेंट सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार को कार काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई. यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई दिल दहला देने वाली दुर्घटना में एक तेज रफ्तार कार सड़क पार कर रहे एक बाइक सवार के ऊपर से गुजरती दिखाई दे रही है.
बताया जा रहा है कि युवक मुथुस्वामी अपनी बाइक से माडावाचेरी गांव से वेलु विरुधाचलम जा रहा था और जब वह हाइवे पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. यह घटना सलेम-चेन्नई नेशनल हाइवे पर हुई और मुथुस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई. देखें Video:-
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चिन्नासलेम पुलिस ने मृतक मुथुस्वामी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कल्लाकुरिची राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और घटना की जांचशुरू कर दी है.
पुलिस की तहकीकात में कार चालक की पहचान वेंकटेशन के रूप में हुई है. आरोपी पुडुचेरी का रहने वाला है. फिलहाल वह मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस अब कार चालक की तलाश कर रही है.