आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में रामकृष्ण बीच पर पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) के ऑपरेशनल डेमो रिहर्सल के दौरान भारतीय नौसेना के दो अधिकारी एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए. रिहर्सल के दौरान उतरते समय उनके पैराशूट हवा में उलझ गए, जिससे दोनों अधिकारी तेजी से पानी में गिर गए. गनीमत है कि बड़ा हादसा टल गया.
ये घटना उस भव्य ऑपरेशनल डेमो की तैयारियों के दौरान हुई, जिसका मुख्य आयोजन आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की उपस्थिति में होने वाला था. घटना में शामिल दोनों अधिकारी नौसेना के विशेष MARCOS (मरीन कमांडो) दल के सदस्य थे.
वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि एक अधिकारी सुरक्षित उतर रहे थे, जबकि दूसरे अधिकारी का पैराशूट हवा में उलझ गया, जिससे दोनों तेजी से ऊंचाई से पानी में गिर गए. गनीमत है कि बड़ा हादसा टल गया. घटनास्थल पर तैनात रेस्क्यू बोट्स तुरंत हरकत में आईं और अधिकारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. ये ऑपरेशनल डेमो इंडियन नेवी की उन्नत क्षमताओं को दर्शाने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न गतिविधियां शामिल हैं.
बता दें कि 4 जनवरी को विशाखापट्टनम के रामकृष्ण बीच पर नौसेना का ऑपरेशनल डेमोस्ट्रेशन होगा, आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्राबाबू नायडू इसके चीफ गेस्ट होंगे.