आंध्र प्रदेश के विजाग हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीलीए) प्लांट में मंगलवार को भीषण आग लग गई. यह प्लांट मलकपुरम के पास है. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की बड़ी टीम मौके पर पहुंची. सेफ्टी अलार्म बजते ही प्लांट में काम करने वाले मजदूरों ने प्लांट को खाली कर दिया और सुरक्षित बाहर आ गए. अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक एक पाइप लाइन में ब्लास्ट होने से आग लगी. एचपीसीएल क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट में पहले आग लगी फिर स्थितियां गंभीर हो गईं. सीडीयू युनिट पूरी तरह से बंद हो गई है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक किसी के भी जख्मी होने या गंभीर क्षति पहुंचने की खबर सामने नहीं आई है.
बचाव टीम प्लांट पर ऑपरेशन चला रही है कि कहीं प्लांट में कोई गंभीर रूप से घायल तो नहीं है. मौके पर इंडियन नेवी की एक्सपर्ट्स टीम भी पहुंची, जिसके बाद संयुक्त प्रयासों से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. विशाखापत्तनम जिले की अलग-अलग इंडस्ट्रियल युनिट की फायर बिग्रेडकी गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
एचपीसीएल के भी एक्सपर्ट्स आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे. हादसे के वक्त कम से कम 6 मजदूर घटनास्थल पर मौजूद थे.
आग लगने की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और बड़ी संख्या में दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं. एचपीसीएल प्लांट में काम करने वाले सभी मजदूरों और कर्मचारियों को पूरी तरह से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
स्थानीय प्रशासन और बचाव टीम, हादसे की वजह जानने की कोशिश कर रही है. घटनास्थल पर तलाशी की जा रही है कि कहीं कोई गंभीर रूप से जख्मी तो नहीं हुआ है. एचपीसीएल में लगी आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी जद में ले लिया, घटनास्थल पर भीषण धुआं देखा गया. राहत और बचाव कार्य जारी है.
यह भी पढ़ें-
नारदा केस: CBI ने कलकत्ता HC के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका ली वापस
YAAS साइक्लोन कहां से आया है, कहां जाकर खत्म होगा, किन इलाकों में तबाही का अंदेशा?