विस्तारा ने शुक्रवार को सुरक्षा कारणों की वजह से अपनी मुंबई-फ्रैंकफर्ट फ्लाइट को तुर्की के लिए डायवर्ट कर दिया. इस बात की जानकारी एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए दी.
विस्तारा ने बताया कि मुंबई से फ्रैंकफर्ट (BOM-FRA) जा रहा विमान UK27 को सुरक्षा कारणों की वजह से तुर्की (एरज़ुरम एय़रपोर्ट) की ओर मोड़ दिया गया है और फ्लाइट ने शाम 7.05 बजे सेफ लैंडिंग की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विमान के टॉयलेट में एक धमकी भरा नोट मिला, जिसके बाद उड़ान को डायवर्ट कर दिया गया.
एयरलाइन के एक बयान के अनुसार अधिकारियों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया था और विस्तारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अनिवार्य सुरक्षा जांच को पूरा करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग किया. हालांकि फ्लाइट में सवार यात्रियों और चालक दल की संख्या के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है.
इससे पहले भुवनेश्वर में दिल्ली के लिए उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही विस्तारा की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. उड़ान भरने के बाद विमान ओलावृष्टि के बीच फंस गया था. इस कारण विमान क्षतिग्रस्त हो गया और उसे आपात स्थिति में फिर से भुवनेश्वर में ही उतरना पड़ा. विमान में 169 यात्री सवार थे.
एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट उड़ान भरने के करीब 10 मिनट बाद ही वापस बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर गई. उड़ान भरते ही विमान ओलावृष्टि के बीच फंस गया. इस कारण विमान का एक विंडशील्ड डैमेज हो गया था.