scorecardresearch
 

मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा की फ्लाइट डायवर्ट, सुरक्षा कारणों से तुर्की में हुई लैंडिंग

विस्तारा ने शुक्रवार को सुरक्षा कारणों की वजह से अपनी मुंबई-फ्रैंकफर्ट फ्लाइट को तुर्की के लिए डायवर्ट कर दिया. इस बात की जानकारी एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए दी.

Advertisement
X
विस्तारा की मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है
विस्तारा की मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है

विस्तारा ने शुक्रवार को सुरक्षा कारणों की वजह से अपनी मुंबई-फ्रैंकफर्ट फ्लाइट को तुर्की के लिए डायवर्ट कर दिया. इस बात की जानकारी एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए दी. 

विस्तारा ने बताया कि मुंबई से फ्रैंकफर्ट (BOM-FRA) जा रहा विमान UK27 को सुरक्षा कारणों की वजह से तुर्की (एरज़ुरम एय़रपोर्ट) की ओर मोड़ दिया गया है और फ्लाइट ने शाम 7.05 बजे सेफ लैंडिंग की है. 

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विमान के टॉयलेट में एक धमकी भरा नोट मिला, जिसके बाद उड़ान को डायवर्ट कर दिया गया. 

एयरलाइन के एक बयान के अनुसार अधिकारियों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया था और विस्तारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अनिवार्य सुरक्षा जांच को पूरा करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग किया. हालांकि फ्लाइट में सवार यात्रियों और चालक दल की संख्या के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है. 

इससे पहले भुवनेश्वर में दिल्ली के लिए उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही विस्तारा की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. उड़ान भरने के बाद विमान ओलावृष्टि के बीच फंस गया था. इस कारण विमान क्षतिग्रस्त हो गया और उसे आपात स्थिति में फिर से भुवनेश्वर में ही उतरना पड़ा. विमान में 169 यात्री सवार थे. 

Advertisement

एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट उड़ान भरने के करीब 10 मिनट बाद ही वापस बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर गई. उड़ान भरते ही विमान ओलावृष्टि के बीच फंस गया. इस कारण विमान का एक विंडशील्ड डैमेज हो गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement