scorecardresearch
 

मुंबई जा रही विस्तारा फ्लाइट में तकनीकी खराबी, वापस सिंगापुर में लैंडिंग

मुंबई जा रही विस्तारा फ्लाइट में तकनीकी खराबी की वजह से उसे सिंगापुर के एयरपोर्ट पर लैंड किया गया. असल में विस्तारा की फ्लाइट ने सिंगापुर से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. हालांकि, तकनीकि खराबी आने के बाद विमान की वापस सिंगापुर में लैंडिंग कराई गई.

Advertisement
X
विस्तारा फ्लाइट की सिंगापुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग (फाइल)
विस्तारा फ्लाइट की सिंगापुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग (फाइल)

सिंगापुर से मुंबई जा रही विस्तारा फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई है. विमान को वापस सिंगापुर के चंगी एयरपोर्ट पर लैंड करवा दिया गया है. बताया जा रहा है कि विमान ने बुधवार को सुबह 11 बजे उड़ान भरी थी. लेकिन एक तकनीकी खराबी की वजह से पायलटों ने विमान को वापस सिंगापुर ही लैंड करवा दिया. बताया जा रहा है कि विमान में जितने भी यात्री मौजूद थे, सभी को एयरलाइन द्वारा कुछ सुविधाएं दी गई हैं.

Advertisement

विमान में क्या खराबी आई?

इन सुविधा में कुछ यात्रियों को दूसरे विमान से उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया गया तो कुछ देरी की वजह से कई तरह के वाउचर दिए गए हैं. एक जारी बयान में कहा गया है कि विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी, ऐसे में सावधानी बरतते हुए विमान को वापस सिंगापुर में ही लैंड करवाने का फैसला हुआ. ये विमान मुंबई के लिए जाना था, लेकिन कुछ देर के सफर के बाद ही इसकी वापस चंगी एयरपोर्ट पर लैंडिंग हो गई. वैसे Airbus A321 एक बार में 188 यात्रियों को ले जा सकता है. अब इस वाले विमान में भी इतने ही यात्री मौजूद थे या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं. DGCA ने इस घटना का संज्ञान ले लिया है और जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

जगह अलग..कहानी पुरानी

इससे पहले भी कई विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग देखने को मिल चुकी है. सिर्फ जगह दूसरी होती है, एयरलाइन अलग हो सकती है, लेकिन इस प्रकार की इमरेंसी लैंडिंग कई बार देखने को मिल चुकी है. कुछ दिन पहले ही हैदराबाद से दुबई जा रहे एयर इंडिया (Air India) के A320 विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. तब उस विमान की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी. फ्लाइट नंबर  AI-951 के हाइड्रोलिक सिस्टम में गड़बड़ी के चलते विमान को आनन-फानन में डायवर्ट किया गया था. इस दौरान विमान में 143 यात्री सवार थे.
 

Advertisement
Advertisement