scorecardresearch
 

एयरलाइंस ने परोसा 'हिंदू' और 'मुस्लिम भोजन', सोशल मीडिया पर मचा बवाल, जानें पूरा मामला

टिक्कू ने कहा कि वह विस्तारा के खराब व्यवहार से इतनी हैरान थीं कि उन्होंने दोनों फूड ऑप्शन बुक कर लिए. उन्होंने श्रीनगर से जम्मू तक की अपनी टिकट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें दिख रहा है कि उन्होंने छोटी अवधि की उड़ान के लिए एक “हिंदू भोजन” और एक “मुस्लिम भोजन” बुक किया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तारा एयरलाइंस में परोसे गए खाने का मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ता हुआ दिख रहा है. दरअसल पत्रकार आरती टिक्कू सिंह ने हाल ही में विस्तारा में यात्रा करने के दौरान मिलने वाले सभी शाकाहारी भोजन को “हिंदू भोजन” और चिकन फूड को “मुस्लिम भोजन” के रूप में लेबल करने का आरोप लगाया और एयरलाइन पर खाने (Food) को सांप्रदायिक बनाने का आरोप लगाया.

Advertisement

उन्होंने एयरलाइन से पूछा, “आपको किसने बताया कि सभी हिंदू शाकाहारी हैं और सभी मुसलमान मांसाहारी हैं?” टिक्कू ने विस्तारा पर लोगों पर खाने के विकल्प थोपने का आरोप लगाया और पूछा: “क्या अब आप उड़ान में सब्जियों, चिकन और यात्रियों को भी सांप्रदायिक बनाने जा रहे हैं?”

टिक्कू का पोस्ट

उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आपकी उड़ानों में शाकाहारी भोजन को "हिंदू भोजन" और चिकन भोजन को "मुस्लिम भोजन" क्यों कहा जाता है? आपको किसने बताया कि सभी हिंदू शाकाहारी हैं और सभी मुसलमान मांसाहारी हैं? आप लोगों पर फूड के विकल्प क्यों थोप रहे हैं? आपको ऐसा करने का अधिकार किसने दिया? क्या अब आप विमान में सब्जियों, चिकन और यात्रियों को भी सांप्रदायिक बनाने जा रहे हैं? मैं इस खराब व्यवहार से इतनी हैरान थी मैंने आपके आदेश की अवहेलना करने के लिए दोनों फूड बुक कर लिए.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: विस्तारा एयरलाइन की पहल, महिला यात्रियों को मुफ्त में देगी सैनिटरी पैड

उन्होंने इस मामले को लेकर नागर विमानन मंत्रालय से भी एक्शन लेने की अपील की. इस दौरान टिक्कू ने श्रीनगर से जम्मू तक की अपनी टिकट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें दिख रहा है कि उन्होंने छोटी अवधि की उड़ान के लिए एक “हिंदू भोजन” और एक “मुस्लिम भोजन” बुक किया था.

लोगों की प्रतिक्रिया
कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने टिक्कू को बताया कि एयरलाइन फूड कोड विस्तारा द्वारा तय नहीं किए जाते हैं, बल्कि इंडस्ट्री में मानकीकृत होते हैं.  एवियलाज कंसल्टेंट्स के सीईओ संजय लाजर ने लिखा, "सामान्य विमानन भाषा में, हिंदू भोजन (HNML) जरूरी नहीं कि शाकाहारी भोजन हो - यह मांसाहारी भोजन भी हो सकता है जो हलाल नहीं है." उन्होंने समझाया, "इसी तरह मुस्लिम भोजन (MOML) मांसाहारी भोजन है जो हलाल है."

जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ संजीव कपूर ने भी इसी तरह की प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये मानक अंतरराष्ट्रीय फूड कोड हैं जिसे केवल विस्तारा ही नहीं बल्कि GDS-आधारित एयरलाइंस भी वैश्विक स्तर पर प्रयोग करती है. हालांकि उन्होंने पेचीदा फूड कोड को अपडेट/आधुनिक करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement