scorecardresearch
 

Vivek Ramaswami Fight for Ohio Governor: DOGE से दूरी बनाने के बाद अब ओहियो गवर्नर की रेस में उतरे विवेक रामास्वामी

विवेक रामास्वामी की छवि अमेरिका में राष्ट्रीय स्तर पर बन चुकी है. उनके डोनाल्ड ट्रंप के साथ घनिष्ठ संबंध हैं. उन्होंने हाल ही में अमेरिकी सरकार का DOGE विभाग छोड़ा था और अब वह ओहियो के गवर्नर पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
X
Vivek Ramaswamy (File Photo)
Vivek Ramaswamy (File Photo)

अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार में सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) छोड़ने वाले विवेक रामास्वामी ओहियो के गवर्नर पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं. भारतीय-अमेरिकी अरबपति विवेक रामास्वामी को डोनाल्ड ट्रंप और एलॉन मस्क दोनों का ही समर्थन मिल रहा है.

Advertisement

विवेक रामास्वामी की छवि अमेरिका में राष्ट्रीय स्तर पर बन चुकी है. उनके डोनाल्ड ट्रंप के साथ घनिष्ठ संबंध हैं. हालांकि, इसके बाद भी उन्हें रिपब्लिकन पार्टी के कई बड़े नेताओं से चुनौती मिल रही है. ओहियो के अटॉर्नी जनरल रिपब्लिकन डेव योस्ट पहले ही अपनी दावेदारी का ऐलान कर चुके हैं.

जेडी वेंस की टीम के हाथ में कमान

डेमोक्रेट्स की तरफ से ओहियो की पूर्व स्वास्थ्य निदेशक एमी एक्टन इस दौड़ में हैं. बता दें कि ये चुनाव नवंबर 2026 में होने हैं. विवेक रामास्वामी के अभियान का मार्गदर्शन उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के टॉप राजनीतिक सलाहकार करेंगे. बता दें कि जेडी वेंस अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनने से पहले अमेरिकी सीनेट में ओहियो का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

अच्छे दिन आने अभी बाकी

ओहियो के सिनसिनाटी शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए रामास्वामी ने कहा,'मैं मानव जाति के सबसे महान राष्ट्र के हृदय में स्थित एक महान राज्य का अगला गवर्नर बनने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. इस राज्य में ही मैं पैदा हुआ और पला-बढ़ा. इस राज्य में ही मैं और अपूर्वा अपने 2 बेटों का पालन-पोषण कर रहे हैं. ओहियो के सबसे अच्छे दिन आना अभी बाकी हैं.' बता दें कि विवेक की शादी गले की सर्जन अपूर्वा तिवारी से हुई है.

Advertisement

लोगों के सामने रखा अपनी बात

ओहियो के लिए अपने दृष्टिकोण को सामने रखते हुए बायोटेक उद्यमी विवेक रामास्वामी ने व्यापार और लालफीताशाही तथा विनियमनों को कम करने को केंद्र में रखकर बात की. दिलचस्प बात यह है कि घोषणा के लिए उन्होंने जो स्थान चुना, वह एक एयरोस्पेस कंपनी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement