scorecardresearch
 

सोते समय शख्स ने निगल लिए खुद के नकली दांत, डॉक्टरों ने फेफड़े की सर्जरी कर निकाला

विशाखापट्टनम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 52 वर्षीय शख्स ने सोते समय अपना ही नकली दांत निगल लिया. नकली दांत उसके फेफड़े में फंस गया था. जिसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करके उसे निकाला.

Advertisement
X
शख्स ने सोते समय निगला खुद का नकली दांत
शख्स ने सोते समय निगला खुद का नकली दांत

विशाखापट्टनम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 52 वर्षीय शख्स ने सोते समय खुद का नकली दांत ही निगल लिया. जिससे दांत उसके फेफड़े में फंस गया. हालांकि KIMS ICON अस्पताल के डॉक्टरों ने फेफड़े की सर्जरी कर निकाल दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय व्यक्ति एक स्थानीय कर्मचारी है. पिछले दो से तीन वर्षों से एक नकली डेंटल सेट का उपयोग कर रहा था. हालांकि, समय के साथ वे ढीले हो गए थे. ऐसे में नींद के दौरान डेंटल सेट निकल गया और शख्स ने अनजाने में निगल लिया. जिससे दांत उसके दाहिने फेफड़े में फंस गया.

यह भी पढ़ें: मालाबार 2024: विशाखापट्टनम में गरज रहीं भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका की नौसेनाएं, ये है एक्सरसाइज की खासियत

दांत फंसने से लगातार आ रही थी खांसी

KIMS ICON अस्पताल के एक कंसल्टेंट इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. सीएच भरत ने बताया कि मरीज को सांस लेने में गंभीर समस्या नहीं हुई. क्योंकि उसका बायां फेफड़ा और दाहिना फेफड़ा सामान्य रूप से काम कर रहा था. हालांकि उसे लगातार खांसी आ रही थी, जिसके कारण उसे चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी.

Advertisement

एक्स-रे और सीटी स्कैन करने पर डॉक्टरों ने पाया कि फेफड़े में डेंटल सेट फंसा हुआ है. मेडिकल टीम ने सामान्य एनेस्थीसिया के तहत एक कठोर ब्रोंकोस्कोप का उपयोग करके इसे हटाने का फैसला किया. डॉक्टर ने बताया कि डेंटल सेट में दोनों तरफ धातु के घटक थे, इसलिए हटाने के दौरान फेफड़ों या वायुमार्ग को चोट लगने का खतरा था, जिससे रक्तस्राव हो सकता था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement