रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने एक बार फिर से दोनों देशों के बीच बहुआयामी रूसी-भारतीय संबंध को मजबूत करने की दिशा में काम करने पर भी जोर दिया है. साथ ही दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई है. इसके अलावा द्विपक्षीय समझौता और कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर भी बात हुई, जिसके बाद पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति का धन्यवाद किया और दोनों देशों के बीच आगे भी बेहतर संबंध बनाए रखने पर सहमत हुए.
राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर बधाई दी है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जन्मदिन की 70वीं वर्षगांठ पर मेरी ओर से शुभकामनाएं स्वीकार करें. एक सरकार के मुखिया के तौर पर अपने कामों से आपने देशवासियों के बीच सम्मान और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा हासिल की है. आपकी अगुवाई में भारत सामाजिक आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.'
बता दें, देश के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर बीजेपी सेवा सप्ताह का कार्यक्रम चला रही है. सोशल मीडिया के जरिये प्रधानमंत्री मोदी को बधाई जा रही है. राहुल गांधी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी.
अमित शाह ने लिखा कि दशकों से अपने अधिकारों से वंचित देश के गरीबों को घर, बिजली, बैंक खाता और शौचालय देना हो या उज्ज्वला योजना से गरीब माताओं के घर गैस पहुंचाकर उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन देना हो, यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अटूट संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से ही सम्भव हो पाया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री को बधाई दी, उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की बधाई.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से देश को काफी फायदा हुआ है. वो लगातार गरीबों के लिए काम कर रहे हैं, मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.