लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश होने जा रहा है. मुस्लिम समाज का एक तबका इसके समर्थन में जबकि दूसरा धड़ा इसके विरोध में है. इस विधेयक को पारित कराने के लिए एनडीए और उसकी सहयोगी पार्टियां एकजुट हैं जबकि INDIA ब्लॉक इसके विरोध में है. वक्फ बिल पेश होने से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष की अहम बैठक हो रही है.
इस विधेयक को पारित कराने के लिए एनडीए ने कमर कस ली है लेकिन विपक्ष ने भी विरोध की योजना बनाई है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वक्फ बोर्ड बिल पेश होने से पहले सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बिल के विरोध में रणनीति तय की जा रही है.
वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह असंवैधानिक बिल है. हम संविधान में विश्वास करने वाले लोग हैं. बीजेपी के लोग नागपुर का कानून थोपना चाहते हैं जो हमें स्वीकार्य नहीं है. हम गंगा-जमुनी तहजीब और हमारे देश की विभिन्नता में विश्वास करते हैं.
वहीं, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू के दफ्तर में सुबह 10 बजे बीजेपी की व्हिप मीटिंग शुरू हुई. रिजीजू की बीजेपी के लोकसभा के सचेतक और उप-सचेतकों के साथ बैठक चल रही है. बैठक में सभी सासंदों की उपस्थिति को बिल के पेश होने से लेकर वोटिंग होने तक सुनिश्चित कराने के लिए सचेतकों और उपसचेतकों को बोला गया है.
विपक्ष ने साफ कर दिया है कि वो इस विधेयक का संसद में पुरजोर विरोध करेगा. ऐसे में दोनों ओर से जबरदस्त टकराव की संभावना है.
दोपहर 12 बजे से शुरू होगी चर्चा
आज लोकसभा में दोपहर 12 बजे से बहस शुरू होगी. BJP को विधेयक पर चर्चा के लिए 4 घंटे का समय दिया गया है. एनडीए को कुल 4 घंटे 40 मिनट का समय दिया गया है. बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे आवंटित किए गए हैं. हालांकि, जरूरत के हिसाब से समय बढ़ाया जा सकता है. इस पर स्पीकर ओम बिरला फैसला लेंगे.