scorecardresearch
 

'गरीब मुसलमानों के हक में सरकार...', वक्फ बिल पर मोदी सरकार के सपोर्ट में महिला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

शाइस्ता अंबर ने कहा कि हम वक्फ बिल का समर्थन करते हैं. वक्फ की जमीन दान की हुई होती है. उसे ना कोई खरीद सकता है और ना ही बेच सकता है. वक्फ की जमीन का इस्तेमाल गरीब मुसलमानों के लिए होता है. सरकार ने कहा कि वक्फ की जमीमों पर जो कब्जे हैं, उन्हें हटाएगी. मुसलमानों को कमेटी में शामिल करे और वक्फ की जमीनों पर काम किया जाए.

Advertisement
X
शाइस्ता अम्बर
शाइस्ता अम्बर

ऑल इंडिया वुमेन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर ने वक्फ संशोधन बिल 2025 का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह बिल मुस्लिम महिलाओं के हितों की सुरक्षा करेगा और उनके सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

शाइस्ता ने कहा कि हम वक्फ बिल का समर्थन करते हैं. वक्फ की जमीन दान की हुई होती है. उसे ना कोई खरीद सकता है और ना ही बेच सकता है. वक्फ की जमीन का इस्तेमाल गरीब मुसलमानों के लिए होता है. सरकार ने कहा कि वक्फ की जमीमों पर जो कब्जे हैं, उन्हें हटाएगी. मुसलमानों को कमेटी में शामिल करे और वक्फ की जमीनों पर काम किया जाए. सरकार का मकसद है कि गरीब मुसलमानों को घर मिले और काम मिले. ये अच्छी बात है. गलतफहमियों को बातचीत से दूर किया जा सकता है. 

इससे पहले शाइस्ता अम्बर ने कहा था कि आज तक किसी भी सरकार ने मुस्लिम समाज के लिए वास्तविक काम नहीं किया. सभी ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की है. हम बीजेपी सरकार से अपील करते हैं कि अब सही मायने में मुस्लिम समाज, खासकर महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित किया जाए.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि बाकी पार्टियां जो इतने वर्षों तक सत्ता में रहीं, उन्होंने इस दिशा में कोई कदम क्यों नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि क्या वे अब तक सो रही थीं? अब जबकि सरकार ने पहल की है, तो हम उम्मीद करते हैं कि यह सिर्फ कानून तक सीमित न रहे, बल्कि जमीनी स्तर पर असर दिखे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement