संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है. वक्फ संशोधन बिल 2025 आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. ये देशहित में बिल है. इसका करोड़ों मुसलमान ही नहीं, पूरा देश समर्थन करेगा. देशहित में कोई भी काम हो, गरीब मुसलमान, बच्चों और महिलाओं के लिए... उससे हम पीछे नहीं हट रहे हैं. जो विरोध कर रहे हैं, वो राजनीतिक कारण से विरोध कर रहे हैं. बाकी तर्क सदन में रखूंगा.
उन्होंने कहा, अगर किसी को विरोध करना है तो तर्क रखे, मैं सदन में एक-एक सेक्शन और एक-एक क्लॉज पर बात करूंगा और जवाब दूंगा. क्योंकि हम जब इस तरह का बिल लेकर आ रहे हैं तो बहुत सोच-समझकर और बहुत तैयारी के साथ आ रहे हैं.
'देशहित में है ये बिल'
रिजिजू ने कहा, सदियों तक लोग याद रखेंगे कि मोदी सरकार एक ऐसा बिल लेकर आई है, जिसने गरीब जनता को ध्यान में रखा. विशेषकर गरीब मुसलमानों का. गरीब मुसलमानों की संख्या हिंदुस्तान में है. उसकी चिंता सबको होना चाहिए. ये चिंता मोदी सरकार ने की है. जो वक्फ बोर्ड ने कई सालों और कई सदियों तक अधिकारों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है और गरीबों की संपत्ति लूटी है, उसको रोका जाएगा. उसमें भी रोकने का काम कर रहे हैं. ये बिल देशहित में है. सभी को बिल का समर्थन करना चाहिए. मैं इतना साफ-साफ कहना चाहता हूं कि ये देशहित में बिल है.
'ज्यादातर मुसलमान समर्थन में'
इससे पहले रिजिजू ने कहा था कि मुसलमानों में ज्यादातर लोग इसका समर्थन कर रहे हैं. सब समर्थन कर रहे हैं. आप एक पार्टी का नाम ले रहे हैं. अगर बिल पर बोलने के लिए कुछ नहीं है तो बहाना बनाना, वॉक आउट करना... ये सब मत कीजिए. जो समय तय किया गया है, उसमें खुलकर बोलिए. हम एक-एक सेक्शन का हम जवाब देने के लिए तैयार हैं.