एआईएडीएमके (AIADMK) के नेता ईपीएस (EPS) ने आरोप लगाया कि अन्नामलाई जैसे प्रदेश अध्यक्षों के कारण ही भाजपा केंद्र में अल्पमत गठबंधन सरकार बन गई है. अन्नामलाई ने दावा किया कि ईपीएस जैसे नेताओं के स्वार्थी हितों के कारण एआईएडीएमके नष्ट होती जा रही है.
ईपीएस पर पलटवार करते हुए अन्नामलाई ने उन्हें 'विश्वासघाती' करार दिया है. इसकी शुरुआत तब हुई जब एआईएडीएमके महासचिव ईपीएस के कोयंबटूर में मीडिया से कहा कि तमिलनाडु बीजेपी ने पिछले प्रदेश अध्यक्षों के नेतृत्व में पार्टी के पिछले प्रदर्शन की तुलना में अन्नामलाई के नेतृत्व में खराब प्रदर्शन किया.
'अन्नामलाई कौन सी योजनाएं लाए'
उन्होंने कहा,'अन्नामलाई हर दिन मीडिया को बाइट दे रहे हैं. वह सिर्फ मीडिया को बाइट देकर खुद को साबित कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वह केंद्र से तमिलनाडु के लिए कौन सी नई योजना लेकर आए हैं? वह सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. उनके जैसे प्रदेश अध्यक्षों के कारण ही भाजपा अब अल्पमत गठबंधन सरकार में है. वह लगातार अन्नाद्रमुक की आलोचना करके खुद को स्थापित करना चाहता है.'
अन्नामलाई ने बताया 'विश्वासघाती'
ईपीएस द्वारा दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए अन्नामलाई ने ईपीएस को 'विश्वासघाती' करार दिया. उन्होंने कहा कि ईपीएस के नेतृत्व में AIADMK कमजोर हो रही है. अन्नामलाई ने कहा, 'आज, हमारी आंखों के सामने, कुछ नेताओं के स्वार्थ के चलते AIADMK जैसी पार्टी को नष्ट किया जा रहा है. तमिलनाडु में हर कोई इसे देख रहा है. यह उनके स्वार्थ और सत्ता के लालच के लिए किया जा रहा है.'
2026 के चुनाव में क्या रहेगी स्थिति?
दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर ऐसे समय में शुरू हुआ है, जब कई लोग अटकलें लगा रहे थे कि क्या AIADMK और भाजपा 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए एक साथ हाथ मिलाएंगे, सभी की नजर इस पर है.