कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई दरिंदगी के विरोध में बीजेपी के बंगाल बंद को सीएम ममता बनर्जी ने साजिश बताते हुए कहा कि मैंने भी छात्र राजनीति की है. मैं कोलकाता पुलिस को सैल्यूट करती हूं जिन्होंने इतने संयम से कोलकाता की रक्षा की. बीजेपी पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि बीजेपी चाहे जितनी साजिश करले लेकिन बीजेपी सफल नहीं हो पाएगी. पूरे भारत में बीजेपी कहीं नहीं जीतेगी.
ममता ने बंगाल में बीजेपी को प्रदर्शन को असफल भी करार दिया. लेकिन जब इसको लेकर चित्रा त्रिपाठी के शो 'दंगल' में सवाल पूछा गया तो बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि हर कोई टीवी पर यह देख रहा है कि किस तरह से भीड़ उमड़कर आई है. बंगाल के इतिहास में पहले कभी जनता इस तरह से नाराज नहीं रही है जैसे आज है. सभी समाज के लोग ममता बनर्जी के खिलाफ खड़े हैं. उन्हें इस्तीफा देना ही होगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कोलकाता कांड पर बयान को लेकर राजनीतिक विश्लेषक तौसीफ अहमद खान ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू ने जो बात कही है, वैसी ही टिप्पणी हर भारतीय करेगा. जिन्होंने भी कोलकाता के आरजी मेडिकल अस्पताल में हुए दर्दनाक हादसे के बारे में जिसने सुना, वो ऐसी ही प्रतिक्रिया देगा कि बस करो, अब कड़े कदम उठाने हैं. और यही वजह है कि ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी कि आप 30 दिन के अंदर आप मामले को फास्टट्रैक करके आरोपी को फांसी देने का इंतजाम कराइए ताकि एक मिसाल हो सके, और कोई भी भविष्य में ऐसा जुर्म करने के बारे में 100 बार सोचे.
तौसीफ खान ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू जी ने कहीं भी ममता बनर्जी का नाम नहीं लिया है तो बीजेपी इसको क्यों ट्विस्ट कर रही है? सड़कों पर प्रदर्शन के नाम पर कोई उपद्रव करे, तोड़फोड़ करे तो पुलिस लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल क्यों न करे? कोई बंद हो या प्रदर्शन हो, किसी को हक नहीं है कि वो अपने हाथ में कानून को ले.
यहां देखें चित्रा त्रिपाठी का खास शो 'दंगल'-