एक तरफ शुक्रवार को रात साढ़े दस के करीब पूरे देश में भूकंप के तीव्र झटकों की वजह से दहशत में लोग घर के बाहर भाग रहे थे, तो कुछ लोग सोशल साइट्स पर यह बताने में व्यस्त थे कि उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी इस दौरान भी कूल, काम और कलेक्टेड बैठे हुए थे. दरअसल जब भारत, भूकंप के झटके महसूस कर रहा था तब राहुल गांधी शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर दीपेश चक्रवर्ती के साथ वर्चुअल बातचीत कर रहे थे. राहुल फिलहाल दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान में हैं.
वीडियो में भी स्पष्ट देखा जा सकता है कि वर्चुअल बातचीत के दौरान वो सोशल मीडिया ट्रोलिंग और मीडिया सेंसरशिप से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे. राहुल गांधी जवाब देते हुए एक सेकंड के लिए रुकते हैं और सभी को बताते हैं कि भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इसके बाद वो मुस्कुराते हुए सवाल का जवाब देने लगते हैं.
इस वीडियो में राहुल यह कहते सुने जा सकते हैं कि वैसे मुझे लगता है भूकंप आया है. उसके बाद वो मुस्कुराते हुए कहते हैं, ''मैं पूरा कमरा हिलता हुआ महसूस कर सकता हूं.''
#earthquake @RahulGandhi in between in a live interview when earthquake happened.#earthquake pic.twitter.com/GRp9sxHoMY
— Rohit Yadav (@RohitnVicky) February 12, 2021
राहुल गांधी के इस रिएक्शन को लेकर अब ट्वीटर पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हसीबा नाम की एक लेडी अपने ट्विटर हैंडल से लिखती हैं, मुझे राहुल गांधी का वो रिएक्शन बहुत अच्छा लगा जब उन्होंने भूकंप को लेकर मुस्कुराते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी और फिर लाइव सेशन पर पूछे जा रहे सवालों के जवाब देने लगे.
I love how @RahulGandhi went like "btw I think there's an #earthquake, my whole room is shaking" in the middle of his interaction with students of University of Chicago and then just continued with his answer. #InConversationWithRahulGandhi
— Hasiba | حسيبة 🌈 #Andolanjivi (@HasibaAmin) February 12, 2021
वहीं लव दत्ता नाम के एक अन्य ट्विटर यूजर लिखते हैं, एक बार राहुल गांधी ने कहा था कि अगर उन्होंने लोकसभा में बोला तो भूकंप आ जाएगा. देखो आ गया भूकंप. राहुल गांधी ने एक दिन पहले ही गुरुवार को बजट सत्र के दौरान लोकसभा में बोला था.
.@RahulGandhi ji delivered his speech in Parliament yesterday, the tremors are being felt in whole of India today #Earthquake
— Luv Datta लव दत्ता #INC 🇮🇳 (@LuvDatta_INC) February 12, 2021
आज आए देश मे आए #भूकंप के पीछे कांग्रेस का बहुत बड़ी साजिस आई सामने @RahulGandhi के बोलने के बाद ही क्यों आया #earthquake ? pic.twitter.com/82MO3Ta35U
— shashikant kumar (@shashi04061996) February 12, 2021
बता दें, शुक्रवार रात ताजिकिस्तान में शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके झटके दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में महसूस किए गए. भूकंप विज्ञान विभाग ने पहले भूलवश बताया था कि भूकंप का केंद्र पंजाब के अमृतसर में 19 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. हालांकि उसने बाद में संशोधित बयान जारी कर पुष्टि की कि भूकंप दरअसल ताजिकिस्तान में आया.
विभाग ने कहा कि यह गलती सॉफ्टवेयर के कारण हुई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है. भूकंप रात 10 बजकर 34 मिनट पर आया. इसमें जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है.
भूकंप से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत अनेक स्थानों पर लोगों में दहशत फैल गई. भूकंप के डर से लोग घरों से बाहर निकल आए. जब भूकंप आया तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी शिकागो विश्वविद्यालय के छात्रों से डिजिटल तरीके से संवाद कर रहे थे, तभी उन्होंने कहा कि पूरा कमरा हिल रहा है.