कोरोना के कारण पिछले साल से ही सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. सभी स्टूडेंट्स घर बैठकर ऑनलाइन ही पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन लंबे इंतजार के बाद अब पश्चिम बंगाल में स्कूल खुलने जा रहे हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने सिलीगुड़ी में इसे लेकर सोमवार को घोषणा की है.
उन्होंने कहा कि कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चे अब स्कूल (School) जाकर क्लास अटेंड कर सकेंगे. सभी स्कूल 16 नवंबर से शुरू हो जाएंगे. पहले ममता बनर्जी ने 15 नवंबर से स्कल खोलने का ऐलान किया था. लेकिन उस दिन बिरसा मुंडा की जयंती है. इसलिए अब सभी स्कूल 16 नवंबर से खोले जाएंगे.
बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद से बढ़ रहे कोरोना के मामले
वहीं दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान उमड़ी भीड़ का असर अब कोरोना वायरस (Coronavirus) पर दिख रहा है. राज्य में कोरोना की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है और तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में कोरोना के 989 मामले सामने आए हैं. दुर्गा पूजा से पहले तक यही आंकड़े 600 से 700 के बीच आ रहे थे.
4 अक्टूबर के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना के 601 मरीज मिले थे. वहीं पांच अक्टूबर को यह आंकड़ा 619 था. सबसे ज्यादा कॉरोना मरीज कोलकाता और आसपास के शहरी इलाकों से आ रहे हैं. इनमें भी सबसे ज्यादा 273 मरीज सिर्फ कोलकाता में पिछले 24 घंटों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
नाइट कर्फ्यू में और सख्ती बरतने का निर्देश
इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी जिला प्रशासन को नाइट कर्फ्यू में और सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. रात 11 से सुबह पांच बजे के बीच पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है.