scorecardresearch
 

'सीएम KCR के परिवार द्वारा लूटा पैसा महिलाओं, किसानों को लौटाएंगे', तेलंगाना में बोले राहुल गांधी

साथ ही राहुल गांधी ने कहा ''प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सीएम के परिवार द्वारा लूटा गया पैसा महिलाओं, किसानों और युवाओं को लौटाया जाएगा. एक बार कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हम युवाओं और महिलाओं को केसीआर के परिवार द्वारा लूटी गई राशि के बराबर पैसा लौटाएंगे.''

Advertisement
X
तेलंगाना में विजयभेरी यात्रा पर राहुल गांधी (Screengrab).
तेलंगाना में विजयभेरी यात्रा पर राहुल गांधी (Screengrab).

तेलंगाना में विजयभेरी यात्रा निकाल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निजामाबाद में मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर निशाना साथा है. उन्होंने कहा है कि पिछले एक दशक में मुख्यमंत्री केसीआर और उनके परिवार ने राज्य का शोषण किया है. उनके द्वारा कि गए दुरुपयोग का खुलासा किया जाएगा.

Advertisement

साथ ही राहुल गांधी ने कहा ''प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सीएम के परिवार द्वारा लूटा गया पैसा महिलाओं, किसानों और युवाओं को लौटाया जाएगा. एक बार कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हम युवाओं और महिलाओं को केसीआर के परिवार द्वारा लूटी गई राशि के बराबर पैसा लौटाएंगे.''

लोगों को पिलाई चाय

वहीं, आर्मोर के रास्ते जाते में वह पडगल टी हाउस पर रुके. यहां राहुल ने स्थानीय लोगों से बातचीत ती. साथ ही उन्होंने चाय बेचने वाली वृद्ध महिला दुकानदार से मुलाकात की. महिला से काम के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछा. साथ ही महिला के बच्चों से मिले. राहुल गांधी ने लोगों को चाय भी बांटी साथ ही चॉकलेट भी बांटी. 

राहुल गांधी ने बनाया डोसा, खाया और लोगों को खिलाया

Advertisement

जगतियाल में राहुल गांधी रास्ते में मौजूद एक ठेले पर खुद डोसा बनाकर खाया. तेलंगाना के जगतियाल में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा,'मैं बीजेपी के खिलाफ लड़ता हूं, मेरे खिलाफ 25-30 मामले हैं. मेरी लोकसभा सदस्यता भी निलंबित कर दी गई. उन्होंने मेरा घर भी ले लिया, जो मैंने खुशी से दिया था. मुझे किसी घर की जरूरत नहीं है, पूरा भारत मेरा घर है.

तेलंगाना में विजयभेरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने लोगों से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें... डोसा बनाया, बच्चों को चॉकलेट खिलाई... तेलंगाना में दिखा राहुल गांधी का अलग अंदाज
 

उन्होंने जगतियाल में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोग जनाधिकार चाहते हैं, लेकिन जब से तेलंगाना अलग राज्य बना है, तब से ही यहां एक परिवार का शासन है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो यहां बंद पड़ी हुई सुगर फैक्ट्री फिर से खोल दी जाएंगी. किसी भी उपज पर सरकार 500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान करेगी.

हल्दी के लिए 1,2000 से 15,000 रुपये प्रति क्विंटल की रकम

हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपको हल्दी के लिए 1,2000 से 15,000 रुपये प्रति क्विंटल मिले. राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP), भारत राष्ट्र समिति (BRS) और एमआईएम एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. तीनों ही एक हैं. जबकि केंद्र में BRS बीजेपी का समर्थन करती है. वह लोकसभा में सरकार का पूर्ण समर्थन भी करती है और वहीं तेलंगाना में बीजेपी और एमआईएम भारत राष्ट्र समिति की मदद करती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement