scorecardresearch
 

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली में बारिश ने गिराया पारा, बढ़ी ठिठुरन

दिल्ली में गुरुवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. वहीं, जम्मू कश्मीर के उत्तर और दक्षिण हिस्सों में स्थित पर्यटन स्थलों गुलमर्ग और पहलगाम में काफी बर्फबारी ने पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
  • पहाड़ों की बर्फबारी देखकर खुश हुए पर्यटक

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी ने उत्तर भारत का तापमान गिरा दिया है. वहीं, दिल्ली में गुरुवार (Delhi Weather update) सुबह से ही लगातार बारिश और तेज हवाओं ने यहां का पारा गिरा दिया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह कल के मुकाबले 8 डिग्री सेल्सियस कम था.

Advertisement

बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ कि दिल्ली के मौसम में फरवरी के महीने में मौसम ने इस तरह की करवट ली हो.

उत्तर प्रदेश में भी झमाझम बारिश

दिल्ली की तरह की उत्तर प्रदेश में गुरुवार को झमाझम बारिश देखने को मिली. लखनऊ, कानपुर, बरेली, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और अलीगढ़ में भी जोरदार बारिश हुई. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अधिकतम पारा 14 डिग्री से 29 डिग्री तक दर्ज किया गया. 

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी

वहीं, जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में ताजा बर्फबारी ने पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घाटी के उत्तर और दक्षिण हिस्सों में स्थित पर्यटन स्थलों गुलमर्ग और पहलगाम में छह-छह इंच से अधिक ताजा बर्फबारी हुई, जबकि गांदरबल जिले में करीब पांच इंच बर्फबारी हुई. 

Advertisement
सोलन में हुई बर्फबारी की एक झलक

उत्तराखंड के भी ज्यादातर हिस्सों में बारिश

जम्मू-कश्मीर की तरह की उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है. नैनीताल में आज सुबह ही बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखने को मिला. सड़क, घर की छत और पेड़ पूरी तरह से बर्फ से ढके हुए नजर आए. बर्फबारी के बाद बारापत्थर, हिमालय दर्शन, किलबरी, टिफिन टॉप क्षेत्रो में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. पर्यटक बर्फबारी की खूबसूरत तस्वीरों को अपने-अपने कैमरों में कैद करते हुए नजर आए. 

मौसम विभाग देहरादून ने गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में भारी से लेकर बहुत अधिक भारी बारिश की आशंका जताई है.

राजस्थान में भी बदला मौसम का मिजाज

राजस्थान में भी मौसम ने अपना मिजाज बदला है, जिसके बाद कई इलाकों में लोगों को फिर से ठिठुरन का एहसास हो रहा है. गुरुवार को राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में दिन की शुरूआत बादलों के साथ हुई और दिन चढ़ने तक धूप नदारद रही. सुबह से ही आसमान में सूरज बादलों के बीच अठखेलियां करता रहा. मौसम विभाग ने राजस्थान में 4 फरवरी को भी बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है.

 

 

Advertisement
Advertisement