देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि, भारत में मॉनसून का आगमन हो चुका है, जिसकी वजह से देश के कई हिस्सों में प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू हो गई हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 2 जून को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं. वहीं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ इलाकों में लू का दौर जारी रहने की आशंका है.
दिल्ली का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को हुई हल्की बूंदाबांदी से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, आज 2 जून को दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं इस पूरे सप्ताह दिल्ली में तेज हवाओं का दौर जारी रहने के आसार हैं.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 
देश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान, लक्षद्वीप, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. वहीं आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर बिहार में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
इसके अलावा अगले दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में गरज के साथ बारिश के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है. विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पश्चिमी हिमालय और कोंकण और गोवा में हल्की बारिश संभव है. वहीं उत्तर और पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, बिहार और ओडिशा के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बन सकती है और उसके बाद इसमें कमी आ सकती है.
देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, मध्य अरब सागर के कुछ और भागों, दक्षिण अरब सागर के शेष भागों, लक्षद्वीप और केरल, कर्नाटक के कुछ भागों, तमिलनाडु के कुछ और भागों तथा दक्षिण-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी में अगले दो दिनों में मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. वहीं पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफ़गानिस्तान और उससे सटे पाकिस्तान पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में है. उत्तर-पूर्व असम और उसके आस-पास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
इसके अलावा उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण से एक द्रोणिका दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम से होते हुए निचले स्तरों पर पश्चिमी बांग्लादेश तक फैली हुई है. मध्य गुजरात और उसके आस-पास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है जो समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. वहीं दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत पर अक्षांश 8° उत्तर के पास एक कतरनी क्षेत्र समुद्र तल से 3.1 और 4.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. केरल तट के पास दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.