scorecardresearch
 

Weather Today: उत्तर भारत में शीतलहर से ठिठुरन वाली सर्दी, इन राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर का मौसम

किसी ताजा पश्चिमी विक्षोभ की कमी से पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और शुष्क सर्दी का कहर जारी है. फिलहाल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना के कई हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

दिसंबर की शुरुआत होते ही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी हुई. इसके असर से उत्तर भारत में तापमान में भारी गिरावट आ गई. सर्दी की शुरुआत के लिए ये बर्फबारी बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है, जो पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई. जैसे ही यह पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ा, बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के हिस्सों में फैलने लगीं, जिससे तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement

उत्तर भारत में शीतलहर और शुष्क सर्दी

किसी ताजा पश्चिमी विक्षोभ की कमी से पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और शुष्क सर्दी का कहर जारी है. फिलहाल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना के कई हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. स्काईमेट के मुताबिक, फिलहाल एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है.

ठंड से कुछ राहत के आसार

हालांकि इससे किसी महत्वपूर्ण मौसमी गतिविधि की उम्मीद नहीं है लेकिन यह उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में चल रही ठंडी हवाओं को धीमा कर सकता है, जिससे न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है. इन परिस्थितियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उत्तर भारत में सर्दी पूरी तरह से दस्तक दे चुकी है. आने वाले दिनों में ठंड की स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है और यह पूर्वी भारत के हिस्सों तक भी फैल सकती है.

Advertisement

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

दूसरी तरफ, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित गहरे दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा में दक्षिण आंध्रप्रदेश और उत्तर तमिलनाडु तट की ओर बढ़ रहा है. जिससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. शनिवार शाम को यह सिस्टम चेन्नई से लगभग 370 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व, विशाखापत्तनम से 450 किमी दक्षिण और गोपालपुर से 640 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में होगा.

पूर्वानुमानों में आज इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की भविष्यवाणी की गई है, जिससे महत्वपूर्ण मौसम संबंधी चेतावनियाँ दी जा सकती हैं.  आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है, वहीं तटीय इलाकों में आज रात अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है और 21 दिसंबर तक उत्तरी तटीय क्षेत्रों तक विस्तार होगा. इसी तरह ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ अलग-अलग इलाकों में आज रात से भारी बारिश होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement