scorecardresearch
 

मॉनसून की विदाई का समय नजदीक, IMD ने इन राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें देश का मौसम

IMD ने 23 सितंबर को नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, असम, मेघालय, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में 25 से 28 सितंबर के बीच हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं, मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं. आईएमडी ने 23 सितंबर को नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, असम, मेघालय, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में पिछले 2-3 दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. दिन में तेज धूप निकलने से तापमान में वृद्धि देखने को मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि 25 सितंबर से दिल्ली में बारिश का एक और दौर देखने को मिल सकता है, जो 28 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

IMD का अनुमान

देश के मौसम का हाल


मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, इस सप्ताह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. अगले पांच दिनों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. उसके बाद के दो दिनों के दौरान भी हल्की वर्षा की संभावना है.

23 और 24 सितंबर के दौरान ओडिशा, 23 से 26 तारीख के दौरान नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा. 23 से 26 तारीख के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में गर्मी और उमस भरा मौसम बना रहने की संभावना है. वहीं 23 से 26 सितंबर के दौरान छत्तीसगढ़ में, 24 से 26 सितंबर के दौरान विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में, 25 और 26 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

देश की मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 2 से 3 दिनों में पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कच्छ क्षेत्र से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. वहीं समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब बीकानेर, सागर, जमशेदपुर और दीघा से होकर गुजरेगी और फिर दक्षिण-पूर्व दिशा में पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक जाएगी. पूर्वोत्तर राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.

इसके अलावा एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर है. अगले 24 घंटों में उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक ऊपरी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है. इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है. इसके प्रभाव में, 23 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement