scorecardresearch
 

मौसम: हिमाचल-उत्तराखंड में भूस्खलन तो असम में सैलाब, यूपी समेत इन राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 7 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, यूपी, उत्तराखंड, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, असम, मेघालय और ओडिशा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली में 8 अगस्त तक तेज बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
X
Weather Forecast Today Heavy Rains Alert (File Photo)
Weather Forecast Today Heavy Rains Alert (File Photo)

देश के पहाड़ी हिस्सों से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर बारिश हो रही है. कहीं बाढ़ का सैलाब है तो कहीं भूस्खलन से तबाही मची है. अगस्त के महीने में देश के कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग (IMD) ने 7 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, यूपी, उत्तराखंड, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, असम, मेघालय और ओडिशा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

दिल्ली के मौसम की जानकारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो कभी भारी तो कभी मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने 8 अगस्त तक दिल्ली में तेज बारिश की भविष्यवाणी की है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. 

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

IMD का अनुमान

देश के मौसम का हाल


मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

वहीं, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसके अलावा सौराष्ट्र, कच्छ और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है.

Advertisement

देश की मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पाकिस्तान और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया है. पाकिस्तान के मध्य भागों पर अच्छे से बने निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर हो गया है. वहीं, समुद्र तल पर पूर्व-पश्चिम  ट्रफ अब मध्य पाकिस्तान के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर आगरा, वाराणसी, गया, जमशेदपुर, कोंटाई और फिर दक्षिण-पूर्व दिशा में पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

इसके अलावा ऊपर बताया गए निम्न दबाव क्षेत्र से पूर्व-पश्चिम ट्रफ औसत समुद्र तल से 0.9 और 5.8 किमी के बीच उत्तर ओडिशा तक चल रही है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुक रही है. उत्तर-पूर्व असम पर एक चक्रवाती परिसंचरण है. मध्य समुद्र तल पर अपतटीय ट्रफ दक्षिण गुजरात से उत्तरी केरल तट तक चलती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement