मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए मौसम की भविष्यवाणी की है. आने वाले दिनों में दिल्ली में लोगों को गर्मी से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. राजधानी दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा. 29 मार्च को होले के दिन भी किसी तरह की कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. इस दौरान तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी कुछ ऐसा ही हाल रहेगा.
दिल्ली मौसम विभाग के डायरेक्टर कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से रात और सुबह के तापमान में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और बारिश की वजह से कमी आई है. उत्तर पश्चिम भारत से दिल्ली की ओर आने वाली हवाओं ने तापमान कम रखा हुआ है.
हीट वेव की संभावना
25 और 27 मार्च के दौरान सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण और गोवा में हीट वेव चलने की संभावना है, 27 और 28 मार्च के दौरान उत्तर गुजरात क्षेत्र में हीट वेव की स्थिति हो सकती है. बंगाल की खाड़ी से मजबूत निचले स्तर की दक्षिण-पूर्वी हवाओं के प्रभाव के तहत, 29 मार्च से 01 अप्रैल के दौरान हल्की से अधिक बारिश होने की आशंका है. वहीं, 30 और 31 मार्च, 2021 को अधिकतम गतिविधि के साथ पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
28 से 29 मार्च को इन राज्यों में बारिश
28 से 29 मार्च के दौरान उत्तर पश्चिमि भारत में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पर गरज/बिजली के साथ-साथ जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान और मुज़फ्फराबाद में बारिश पड़ने के साथ-साथ व्यापक रूप से बर्फबारी होने की भी संभावना है.