Weather Forecast IMD Updates: देश के अधिकतर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया था. हालांकि, अब बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत के तमाम राज्यों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़त देखने को मिलेगी. जबकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 05 अप्रैल को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली में आज आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. राजधानी नई दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही थीं. हालांकि, अब बारिश का दौर थम गया है. आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा.
दिल्ली का तापमान
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है. वहीं, लखनऊ में आज आसमान साफ रहेगा. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रह सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. आने वाले दिनों में गाजियाबाद के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके अलावा बाकी के पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है. ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश संभव है.
आज यानी 5 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम पंजाब, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, विदर्भ और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.