scorecardresearch
 

Weather Updates: दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में लू की चेतावनी, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

IMD Forecast Updates: मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में गर्मी का असर अभी और देखने को मिलेगा. अगले 4 से 5 दिनों में लू चलने के आसार हैं. वहीं, बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.

Advertisement
X
IMD Weather Forecast Latest Updates: मौसम की जानकारी
IMD Weather Forecast Latest Updates: मौसम की जानकारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर भारत के राज्यों में चढ़ने लगा तापमान
  • 5 दिनों में गर्म हवाओं और लू के भी आसार
  • कुछ दिन मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद

Weather Forecast Updates: देश भर के विभिन्न राज्यों में अप्रैल आने से पहले ही भीषण गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई जिलों में पारा (Temperature) लगातार ऊपर जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में मार्च महीने में ही अधिकतम तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच चुका है. इस बीच मौसम विभाग ने नॉर्थ, वेस्ट और मध्य भारत में अगले 5 दिन गर्म हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है.

Advertisement

IMD के मुताबिक, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में गर्मी का असर अभी और देखने को मिलेगा. अगले 4 से 5 दिनों में लू चलने के आसार हैं. वहीं, फिलहाल बारिश होने की भी कोई संभावना नहीं है. IMD के अनुसार, मौसम अभी शुष्क बना रहेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं. मौसम शुष्क के बीच दिन के समय सूरज की तपिश से तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा. राजस्थान के बांसवाड़ा में दिन का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में फिर लू चलने की चेतावनी जारी की है.

अपने शहर के मौसम की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement

दिल्ली के मौसम का हाल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, शहर की वायु गुणवत्ता सुबह 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है. दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 205 दर्ज किया गया.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
 

 

Advertisement
Advertisement