scorecardresearch
 

IMD Rainfall Alert: आज से तीन दिनों तक इन 5 राज्यों में होगी बारिश, पढ़ लीजिए मौसम विभाग का लेटेस्ट अलर्ट

Monsoon Latest Update : मौसम विभाग ने आज से तीन दिनों तक कम से कम पांच राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम में बदलाव आएगा. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 से 18 जून तक भारी बारिश होगी.

Advertisement
X
IMD Rainfall Alert
IMD Rainfall Alert
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली समेत पांच राज्यों में बारिश होगी
  • दक्षिण भारत में पहुंच चुका है मॉनसून

Monsoon Update: देशभर के विभिन्न राज्यों में इन दिनों बारिश हो रही है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत के राज्यों में झमाझम बरसात होने की वजह से मौसम में बदलाव आ गया है. मौसम विभाग ने आज से तीन दिनों तक कम से कम पांच राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है. IMD ने इसको लेकर सिलसिलेवार ट्वीट्स किए हैं.

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम में बदलाव आएगा. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 से 18 जून तक भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा, वेस्टर्न हिमालयन रीजन में भी आज से बारिश होगी.

इसके अलावा, 17 जून को जम्मू, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मालूम हो कि इन राज्यों में पिछले कई दिनों से तेज बारिश हो रही है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में व्यापक वर्षा हो चुकी है.

इन राज्यों में 5 दिन तक बारिश का अलर्ट
पिछले महीने के आखिर में मॉनसून ने केरल में दस्तक दी थी. इसके बाद से अन्य राज्यों की ओर बढ़ रहा है. दक्षिण के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज से अगले पांच दिनों तक कई राज्यों में बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, केरल, माहे, कर्नाटक के कई इलाकों में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी. इसके अलावा, 15-17 जून तक तेलंगाना में, 15 से 18 जून के बीच तमिलनाडु में, कर्नाटक में 16 से 19 जून के बीच और गोवा में 18 व 19 जून के दौरान बारिश होने वाली है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement