scorecardresearch
 

Weather Today: उत्तराखंड-कश्मीर के पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली में आज बदलेगा मौसम, ये है IMD अलर्ट

Todays weather forecast: मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके चलते अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ जाएगी.

Advertisement
X
Weather forecast
Weather forecast
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में रविवार को हल्की बूंदाबांदी की संभावना
  • उत्तराखंड में दो दिन मौसम खराब रहने का अनुमान

Weather Forecast Latest Update Today: उत्तराखंड और कश्मीर के पहाड़ों में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में  ठंड बढ़ गई है. उत्तराखंड में 3 दिन से लगातार चली आ रही बरसात और बर्फबारी के बाद शनिवार को मौसम में तब्दीली आई. लेकिन मौसम विभाग (IMD) ने 5 दिसंबर से एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले दो दिनों तक मौसम खराब रहेगा और एक बार फिर प्रदेशवासियों को बारिश और बर्फबारी की मार झेलनी पड़ेगी. 

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में भी अगले दो दिन तक हल्की से भारी बर्फबारी का अनुमान जताया गया है. घाटी में ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई. मौसम विभाग ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में सोमवार शाम तक बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है. वहीं, रविवार को भारी हिमपात हो सकता है.'

विभाग की ओर से बताया गया कि शनिवार रात से बर्फबारी शुरू हो जाएगी और धीरे-धीरे बढ़ते हुए रविवार को तेज होगी. अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की (दो से तीन इंच) बर्फबारी हो सकती है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम (छह से सात इंच) बर्फबारी होने के आसार हैं. 

जम्मू क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने का अंदेशा है. अधिकारियों ने कहा कि बारिश के कारण सदना टॉप, जोजिला, सिंथन टॉप, मुगल रोड और रामबन-बनिहाल जैसे दर्रों पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो सकता है. साथ ही बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है.

Advertisement

वहीं, राजधानी दिल्ली में आज यानी 5 दिसंबर की शाम को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, रविवार को हल्की बूंदाबांदी के साथ हल्की ठंड बढ़ने की उम्मीद है. इसके चलते अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement