Weather Updates: देश की राजधानी दिल्ली समेत करीब आधे हिंदुस्तान में मॉनसून की बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर भारी बारिश के बीच लैंड स्लाइड मुसीबत बन रही है तो मैदानी इलाकों में नदियां उफान पर हैं. मॉनसून की बरसात में रेगिस्तान में भी पानी ही पानी देखने को मिल रहा है. राजस्थान के पाली में धामली नदी उफान पर है. देश के कई राज्यों से नदियों के उफान की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जहां किनारे खड़े वाहन खिलौने की तरह पानी में बहते नजर आए.
दिल्ली के श्रीनिवास पुरी इलाके में बीते दिन भारी बारिश के बाद एक नाला फट गया. जिसके बाद सड़कों पर ऐसा सैलाब आया कि हर कोई हैरान रह गया. बाढ़ की रफ्तार से तूफानी पानी में ऑटो-कार बहने लगे. राजस्थान को मॉनसून ने पानी -पानी कर दिया है. वहीं, पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश हो रही है.
हिमाचल से लेकर उत्तराखंड तक बेहिसाब बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी है. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश से निचले इलाकों में सैलाब आ गया है. बरसाती नाले उफान पर हैं, पहाड़ों की बारिश में पत्थर गिरते हैं, जिसकी चपेट में आने से भारी नुकसान हो जाता है. मौसम विभाग (IMD) की ओर से उत्तराखंड में 24 घंटे के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल प्रदेश में मनाली से कुल्लू के बीच हुआ भूस्खलन
भारी बारिश से कई जगह जलभराव
NCR में गुरुग्राम और फरीदाबाद में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. कई इलाकों में जलभराव परेशानी का सबब बन रहा है. हालांकि, रविवार होने के चलते ट्रैफिक जाम जैसी समस्या तो नहीं है लेकिन नरसिंहपुर इलाके में जलभराव के चलते वाहनों के पहियों की रफ्तार बहुत ही धीमी है. मौसम विभाग ने आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
#WATCH | Severe waterlogging near Gurugram's Subhash Chowk as the city continues to receive heavy rain#Haryana pic.twitter.com/DjdUL5CPuE
— ANI (@ANI) July 9, 2023
कश्मीर में लैंड स्लाइड, यातायात प्रभावित
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद है. बता दें कि बीते दिन बारिश के कारण हुए भूस्खलन से सुरंग 3 और 4 को जोड़ने वाली सड़क का एक बड़ा हिस्सा पानी में बह गया. हाईवे पर यातायात बहाल करने की कोशिश जारी है.
#WATCH | Goods trucks remain stranded in J&K's Udhampur as the Jammu-Srinagar National Highway is closed due to bad weather pic.twitter.com/G6r26vumu8
— ANI (@ANI) July 9, 2023
दिल्ली में आज भी बारिश से नहीं राहत
देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को अगले कुछ दिन बारिश से अभी राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने आज यानी रविवार के लिए भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, कल (सोमवार) यानी 10 जुलाई को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बता दें कि दिल्ली में शनिवार को हुई मॉनसून की भारी बारिश ने 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
#WATCH | Rain continues in the national capital; IMD predicts moderate to heavy showers today pic.twitter.com/KfsYAQvn0Q
— ANI (@ANI) July 9, 2023
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 126.1 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की. IMD के मुताबिक, बारिश का यह आंकड़ा 10 जुलाई 2003 के बाद सबसे ज्यादा है. तब 24 घंटों के दौरान 133.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. बता दें कि बीते दिन भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. सड़कों के दरिया बनने के बीच वाहनों की रफ्तार भी थमी और वाहनों के खराब एवं ट्रैफिक जाम भी हुआ.
बारिश से प्रदूषण हुआ कम, दिल्ली-NCR की हवा साफ!
मॉनसून के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में एक तरफ जहां मौसम सुहावना है तो वहीं, हवा भी साफ है. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) आज, 9 जुलाई की सुबह 75 रिकॉर्ड की गई जो कि संतोषजनक श्रेणी में आता है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के राज्यों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके चलते न्यूनतम तापमान में सामान्य से तीन-चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने का अनुमान है. आज के तापमान की बात करें तो दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.