scorecardresearch
 

Weather Update: यूपी-हरियाणा में कोहरा, दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप, जानें देश का मौसम

Mausam Ka Haal: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में नजर आ रहा है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आज, 17 जनवरी 2023 को शीतलहर की स्थिति रह सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. आइए जानते हैं आज के मौसम पर IMD का क्या है अपडेट.

Advertisement
X
Weather Update (Representational Image)
Weather Update (Representational Image)

उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट है. IMD की मानें तो 17 और 18 जनवरी को उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में भीषण शीतलहर लोगों को परेशान कर सकती है. आज यानी 17 जनवरी को राजस्थान के कुछ हिस्सों में, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में शीतलहर से भीषण शीतलहर की स्थिति रहने का अनुमान है.

Advertisement

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? 
IMD की मानें तो 17 और 18 जनवरी को शीतलहर का प्रकोप रहेगा जबकि 19, 20 और 21 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के मुख्य स्टेशनों पर तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 17 जनवरी को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 19 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 

दिल्ली का तापमान

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम? 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ ही, लखनऊ में मध्यम कोहरा भी देखने को मिल सकता है. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा. 

Advertisement

इन राज्यों में भी शीतलहर की स्थिति
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में 17 और 18 जनवरी को शीतलहर की स्थिति रह सकती है. वहीं, मध्य प्रदेश में आज शीतलहर की स्थिति रहेगी. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में घना कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है. अगर बिहार की बात करें तो अगले चार दिनों तक घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. इसी के साथ, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक पाला पड़ सकता है.

गुजरात में भी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग की मानें तो गुजरात के कई इलाकों में  शीतलहर की स्थिति है. IMD के मुताबिक, सौराष्ट्र और कच्छ जिलों में मुख्य रूप से राजकोट, पोरबंदर और कच्छ में आज शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. 

 

Advertisement
Advertisement