scorecardresearch
 

Weather Forecast Updates: दिल्ली में हवा ने बदला मौसम, पूर्वोत्तर भारत में आंधी-बारिश के आसार

Weather Forecast Live Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों के मौसम ने अचानक करवट ली है. तेज हवाओं के साथ बदलते मौसम से तापमान (Temperature) में गिरावट आने आई. जिससे गर्मी से मामूली राहत मिली है.

Advertisement
X
Delhi Weather Live Updates
Delhi Weather Live Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजधानी दिल्ली में सुहावना हुआ मौसम
  • आसमान में बादल छाने से गिरा तापमान

Weather Forecast Live Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों का मौसम अचानक बदल गया है. दिल्ली के आसमान में बादल छाने के साथ कुछ इलाकों में तेज हवा चल रही है. अचानक बदले मौसम से तापमान में गिरावट आने के साथ भीषण गर्मी से मामूली राहत मिली है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक धूल भरी तेज हवाओं यानी आंधी चलने की संभावना है. बता दें कि जहां एक ओर कल यानी 29 मार्च को राजधानी दिल्ली में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा था वहीं आज यह 33. 8 डिग्री सेल्सियस हो गया है. तापमान में लगभग 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार 30 मार्च से 01 अप्रैल के बीच पूर्वोत्तर भारत में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी पर बने दवाब के कारण मौसम संबंधी स्थितियां बदल रही हैे. मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत में 30 मार्च से 01 अप्रैल के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है.

दिल्ली में चली तेज हवा:

दिल्ली में धूलभरी हवाएं चलने से दिन के तापमान में गिरावट आई है. बता दें कि 29 मार्च को राजधानी दिल्ली में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा था. मौसम विभाग के अनुसार  40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 29 मार्च की होली का दिन सबसे ज्यादा गर्म दिन दर्ज किया गया था. वहीं, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

Advertisement



अगले 4 दिनों में अंडमान और निकोबार के मौसम में आएगा बदलाव: मौसाम विभाग
IMD से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और दक्षिण में स्थित अंडमान सागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव रहेगा जिसके चलते अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले 4 दिनों में गरज के साथ बहुत वर्षा, बिजली और तेज हवा चलने की संभावना है.

ऐसे में मछुआरों को 30 और 31 मार्च को दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर में जाने की मनाही कर दी गई है.
वहीं अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी से सटे इलाकों में 01 और 02 अप्रैल 2021 तक भी आने जाने की अनुमति नहीं है.

 

दिल्ली में अगले 3 दिनों के मौसाम का पूर्वानुमान
दिल्ली मौसम विभाग के निदेशक डॉ कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि 29 मार्च यानी होली वाले दिन कुछ यही हुआ कि जब हवा की रफ्तार 7 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह गई थी तब तापमान 40.1 डिग्री तक पहुंच गया था. मंगलवार को हवा की रफ्तार में काफी बढ़ोतरी सामने आई और रफ्तार 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है जो कि अगले 3 दिनों तक जारी रहेगी और यही वजह है कि आने वाले कुछ दिनों में तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी यानी तापमान 40 डिग्री से कम बना रहेगा.

Advertisement

रहेगा भीषण गर्मी का कोहराम:
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार मध्य भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप अगले 24 घंटों तक जारी रहेगा और उसके बाद हल्की राहत की संभावना है. इसी के साथ मुंबई और दिल्ली सहित उत्तर भारत में भी तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है.

IMD के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय  में अलग-अलग जगह ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी आने की संभावना है.

Assam Weather Live Today

स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान और गुजरात में हीटवेव जारी रहेगा. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी हीटवेव की स्थिति आ सकती है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य पाकिस्तान और पंजाब और हरियाणा के निकटवर्ती भागों में है.

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरी भारत, मध्य भारत और पश्चिमी भारत में गरम हवाओं के साथ मौसम बहुत गरम रहेगा.

उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. इसके बाद, उत्तर-पश्चिम भारत जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना है.

 

Advertisement
Advertisement