मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मथुरा,हाथरस, आगरा, शिकोहाबाद, एटा, अलीगढ़, पानीपत और बुलंदशहर के आसपास के इलाके में अगले 2 घंटे के दौरान बारिश होने के आसार हैं. वहीं, अगले 2 घंटे के दौरा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी बारिश हो सकती है.
रायसेन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और फसलों के नुकसान का निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेतवा के जलस्तर ने फसलों को बरबाद कर दिया है. धान और सोयाबिन का सर्वे कर राहत राशि और फसल बीमा योजना का लाभ देंगे. जिनके मकान गिर गए उनके मकान बनाएं जाएंगे.
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
Delhi: Rain lashes part of the national capital; visuals from near Delhi airport. pic.twitter.com/QVXccLHcmx
— ANI (@ANI) September 4, 2020
चमोली में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 लगातार भूस्खलन की जद में है. चमोली के बिरही में पहाड़ी टूट कर जमीन पर आ रही है. ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पूरी तरह से बंद हो गया है, आवाजाही ठप हो गई है. लगातार दो महीनों से चमोली में भूस्खलन का दौर जारी है. लोगों को रोजाना आवाजाही के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने दिल्ली समेत इन इलाकों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
04-09-2020; 1100 IST; Thunderstorm with Light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of isolated places of Delhi, Mehem, Charkhidadri, Matanhail, Kosli, Mahendergarh, Rewari, Bhiwani, Pilani, Jhunjunu, Loharu, Kaithal during next 2 hours. pic.twitter.com/Md40fcqz7o
— India Met. Dept. (@Indiametdept) September 4, 2020
दिल्ली में अगले 7 दिनों में आज और रविवार को बारिश की संभावना है.
हरियाणा और पंजाब में मौसम विभाग ने अगले 2 दिन में कई स्थानों पर बारिश या गरज के साथ हल्की फुहार पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग के अनुसार दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और शहर में हल्की बारिश दर्ज की गई.
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों में मानसून की सक्रियता के कारण हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान अजमेर, दौसा, झुंझुनूं, में कहीं कहीं पर मेघगर्जन/वज्रपात और अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ़, जयपुर , राजसमंद, सीकर, सवाईमाधोपुर, टोंक जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुरुवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. रात भर हुई बारिश से लोगों की आवाजाही प्रभावित किया और तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली. वहीं ब्यास नदी और उसकी सहायक नदियों के जल स्तर में वृद्धि हुई. जलस्तर वृद्धि को देखते हुए लोगों को नदी के पास नहीं जाने की सलाह दी गई है.
अधिकारियों ने कहा कि करीब एक दर्जन सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है. इस साल मानसून एक जून से दो सितंबर तक जिले में 892 मिमी बारिश हुई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 953.5 मिमी बारिश हुई थी.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में भारी बारिश के बीच एक कच्चा मकान ढहने से मलबे में दबकर एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. धनवा खेड़ा गांव में बुधवार शाम तेज बारिश के बीच मजदूर राहुल सोनकर का कच्चा मकान ढह गया, जिसके मलबे में दबकर उसकी पत्नी सरिता (27) और बेटी सुहानी (पांच) की मौत हो गई.
इस हादसे में राहुल का तीन साल का बेटा आयुष और नौ माह की बच्ची छोटी घायल हो गई है, जिनका इलाज जिले की सरकारी अस्पताल में चल रहा है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की सूचना जिले के राजस्व अधिकारियों को दे दी गई है, ताकि पीड़ित परिवार को सरकारी आर्थिक मदद मिल सके.
मौसम विभाग ने गुरुवार को अगले 24 घंटों में देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दोपहर यहां जारी अपने पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार शाम/रात तक देहरादून शहर में भारी बारिश और गरज के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि इससे शहर के निचले इलाकों, गलियों और सड़कों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और नालियों में उफान आ सकता है. इसके मद्देनजर निचले इलाकों तथा नदी नालों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
उत्तरपूर्वी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में भी अब तक सामान्य से 33 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. उत्तरपूर्वी दिल्ली में सामान्यत: 582.3 मिमी बारिश की तुलना में 401.5 मिमी बारिश हुई है जबकि उत्तर पश्चिमी दिल्ली में सामान्यत: 399.7 मिमी बारिश की तुलना में 276.5 मिमी बारिश ही दर्ज की गई है.
दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जबकि आर्द्रता का स्तर 62 से 85 प्रतिशत के बीच रहा. इससे पहले दिन में, मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में मध्यम बारिश के लिए अलर्ट जारी किया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, मध्य दिल्ली में इस मानसून के मौसम में 62 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. इस वर्ष जिले में एक जून से लेकर अब तक कुल 222.9 मिमी बारिश दर्ज की गई जो सामान्यत: 582.3 मिमी होती है. यह उत्तर-पश्चिम भारत में गौतम बुद्ध नगर के बाद सबसे कम बारिश वाला दूसरा जिला है.
दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत मिलने का इंतजार है. गुरुवार को भी यहां अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. हालांकि मौसम विभाग ने मध्यम बारिश की संभावना जताई थी और पालम और रिज इलाकों में हल्की बारिश दर्ज भी की गई. इसके बाद भी गर्मी का सितम जारी रहा.