scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Forecast Updates: दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, जानें मौसम अपडेट

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 सितंबर 2020, 6:12 PM IST

उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश और गुजरात समेत कई राज्य बाढ़ से तबाही झेल रहे हैं. वहीं, मुसलाधार बारिश, टूटते पहाड़ और भूस्खलन ने पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों की नींद उड़ा रखी है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गोवा, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश परेशानी का सबब बन सकती है. मौसम से जुड़े अपडेट जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Weather Live Updates (तस्वीर- चेन्नई में बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला) Weather Live Updates (तस्वीर- चेन्नई में बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला)

हाइलाइट्स

  • पंजाब-हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में बारिश की संभावना
  • ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ा, लोगों को दूर रहने की सलाह
  • अगले 24 घंटों में देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट
  • बांदा में बारिश से कच्चा मकान ढहा, मां-बेटी की मौत
6:12 PM (4 वर्ष पहले)

अगले 2 घंटे में यूपी-दिल्ली में बारिश के आसार

Posted by :- Malaika Imam

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मथुरा,हाथरस, आगरा, शिकोहाबाद, एटा, अलीगढ़, पानीपत और बुलंदशहर के आसपास के इलाके में अगले 2 घंटे के दौरान बारिश होने के आसार हैं. वहीं, अगले 2 घंटे के दौरा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी बारिश हो सकती है.

3:09 PM (4 वर्ष पहले)

बाढ़ में गिर गए मकान, शिवराज करवाएंगे निर्माण

Posted by :- Ajit Tiwari

रायसेन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और फसलों के नुकसान का निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेतवा के जलस्तर ने फसलों को बरबाद कर दिया है. धान और सोयाबिन का सर्वे कर राहत राशि और फसल बीमा योजना का लाभ देंगे. जिनके मकान गिर गए उनके मकान बनाएं जाएंगे.

2:14 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में बारिश

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

1:58 PM (4 वर्ष पहले)

बद्रीनाथ हाईवे बंद

Posted by :- Ajit Tiwari

चमोली में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 लगातार भूस्खलन की जद में है. चमोली के बिरही में पहाड़ी टूट कर जमीन पर आ रही है. ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पूरी तरह से बंद हो गया है, आवाजाही ठप हो गई है. लगातार दो महीनों से चमोली में भूस्खलन का दौर जारी है. लोगों को रोजाना आवाजाही के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
12:07 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में बारिश की संभावना

Posted by :- Ajit Tiwari

मौसम विभाग ने दिल्ली समेत इन इलाकों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

10:50 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में अगले 7 दिनों के मौसम का हाल

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली में अगले 7 दिनों में आज और रविवार को बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग का अपडेट
9:59 AM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा, पंजाब में तापमान बढ़ा

Posted by :- Ajit Tiwari

हरियाणा और पंजाब में मौसम विभाग ने अगले 2 दिन में कई स्थानों पर बारिश या गरज के साथ हल्की फुहार पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग के अनुसार दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और शहर में हल्की बारिश दर्ज की गई.

8:52 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान के इन इलाकों में बारिश की संभावना

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों में मानसून की सक्रियता के कारण हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान अजमेर, दौसा, झुंझुनूं, में कहीं कहीं पर मेघगर्जन/वज्रपात और अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ़, जयपुर , राजसमंद, सीकर, सवाईमाधोपुर, टोंक जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

8:52 AM (4 वर्ष पहले)

हिमाचल में ब्यास नदी उफान पर

Posted by :- Ajit Tiwari

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुरुवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. रात भर हुई बारिश से लोगों की आवाजाही प्रभावित किया और तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली. वहीं ब्यास नदी और उसकी सहायक नदियों के जल स्तर में वृद्धि हुई. जलस्तर वृद्धि को देखते हुए लोगों को नदी के पास नहीं जाने की सलाह दी गई है.

अधिकारियों ने कहा कि करीब एक दर्जन सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है. इस साल मानसून एक जून से दो सितंबर तक जिले में 892 मिमी बारिश हुई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 953.5 मिमी बारिश हुई थी.
 

Advertisement
8:50 AM (4 वर्ष पहले)

बारिश से कच्चा मकान ढहा, मां-बेटी की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में भारी बारिश के बीच एक कच्चा मकान ढहने से मलबे में दबकर एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. धनवा खेड़ा गांव में बुधवार शाम तेज बारिश के बीच मजदूर राहुल सोनकर का कच्चा मकान ढह गया, जिसके मलबे में दबकर उसकी पत्नी सरिता (27) और बेटी सुहानी (पांच) की मौत हो गई.

इस हादसे में राहुल का तीन साल का बेटा आयुष और नौ माह की बच्ची छोटी घायल हो गई है, जिनका इलाज जिले की सरकारी अस्पताल में चल रहा है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की सूचना जिले के राजस्व अधिकारियों को दे दी गई है, ताकि पीड़ित परिवार को सरकारी आर्थिक मदद मिल सके.
 

8:49 AM (4 वर्ष पहले)

देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

मौसम विभाग ने गुरुवार को अगले 24 घंटों में देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दोपहर यहां जारी अपने पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार शाम/रात तक देहरादून शहर में भारी बारिश और गरज के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना है.

मौसम विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि इससे शहर के निचले इलाकों, गलियों और सड़कों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और नालियों में उफान आ सकता है. इसके मद्देनजर निचले इलाकों तथा नदी नालों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

8:48 AM (4 वर्ष पहले)

यहां 33 फीसदी से भी कम बारिश

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तरपूर्वी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में भी अब तक सामान्य से 33 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. उत्तरपूर्वी दिल्ली में सामान्यत: 582.3 मिमी बारिश की तुलना में 401.5 मिमी बारिश हुई है जबकि उत्तर पश्चिमी दिल्ली में सामान्यत: 399.7 मिमी बारिश की तुलना में 276.5 मिमी बारिश ही दर्ज की गई है.

8:47 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में गर्मी और नमी से हाल बेहाल

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जबकि आर्द्रता का स्तर 62 से 85 प्रतिशत के बीच रहा. इससे पहले दिन में, मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में मध्यम बारिश के लिए अलर्ट जारी किया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, मध्य दिल्ली में इस मानसून के मौसम में 62 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. इस वर्ष जिले में एक जून से लेकर अब तक कुल 222.9 मिमी बारिश दर्ज की गई जो सामान्यत: 582.3 मिमी होती है. यह उत्तर-पश्चिम भारत में गौतम बुद्ध नगर के बाद सबसे कम बारिश वाला दूसरा जिला है.
 

8:46 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में मौसम रहा सूखा

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत मिलने का इंतजार है. गुरुवार को भी यहां अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. हालांकि मौसम विभाग ने मध्यम बारिश की संभावना जताई थी और पालम और रिज इलाकों में हल्की बारिश दर्ज भी की गई. इसके बाद भी गर्मी का सितम जारी रहा. 

Advertisement
Advertisement