#NivarCyclone अभी चेन्नई से 50 किमी दक्षिण-पश्चिम में है और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और कल शाम तक कराईकल और ममल्लापुरम के बीच पुडुचेरी में लैंडफॉल होगा: IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी #Delhi pic.twitter.com/rdFp1lUk4i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2020
अगले 24 घंटों में ये तमिलनाडु, कराइकल में लैंडफॉल करेगा जिससे भारी बारिश होगी.
साउथ-वेस्ट बंगाल की खाड़ी का निम्न दाब एरिया एक गहरे डिप्रेशन में बदल गया है। अभी ये चेन्नई से 45 किमी की दूरी पर है। अगले 24 घंटों में ये तमिलनाडु, कराइकल में लैंडफॉल करेगा जिससे भारी बारिश होगी: एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर, आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण #CycloneNivar pic.twitter.com/IZR0OSQSjD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2020
पुडुचेरी के गांधी बीच पर लहरें उपनाती दिख रही हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चक्रवात 25 नवंबर, 2020 की शाम कराईकल और ममल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार कर सकता है.
#WATCH Tamil Nadu: Coastal parts of Chennai on alert ahead of Cyclone Nivar. According to IMD, #NivarCyclone is very likely to cross Tamil Nadu & Puducherry coasts between Karaikal & Mamallapuram on 25th Nov evening.
— ANI (@ANI) November 24, 2020
Visuals from the coastal town of Marakkanam. pic.twitter.com/i5y87npjbF
Tamil Nadu: Rain lashes parts of Chennai. #NivarCyclone is very likely to cross Tamil Nadu & Puducherry coasts between Karaikal & Mamallapuram on evening of 25th November, as per IMD. pic.twitter.com/BNi9IfGGFD
— ANI (@ANI) November 24, 2020
कश्मीर के ज्यादातर मैदानी इलाकों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. घाटी के ऊंचाई पर स्थित क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बर्फबारी हुई जिसके चलते घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाला श्रीनगर-लेह मार्ग बंद हो गया. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर-लेह मार्ग के सोनमर्ग-जोजिला अक्ष के ऊंचाई पर स्थित इलाकों के लिए ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी की जिसमें प्रशासन और लोगों से सतर्कता बरतने और तैयार रहने को कहा गया है. गुलमर्ग में रात के दौरान 4 इंच तक बर्फ गिरी, दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई. बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह मार्ग के साथ-साथ घाटी को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग मुगल रोड भी बंद हो गया. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फबारी के बीच भी यातायात जारी है.
राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु यानी शून्य डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी. राज्य के बाकी इलाकों में भी अच्छी खासी सर्दी पड़ रही है वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन में राज्य के कई जिलों में बादल छाये रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. इस बीच अगले दो दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बादल छाये रहने का अनुमान है. मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक आर एस शर्मा के अनुसार वर्तमान परिस्थिति के अनुसार 24-25 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु तथा आसपास के क्षेत्रों में 24 नवंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा 25 नवंबर को इन जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
#WATCH दिल्ली: धुंध की वजह से राजधानी दिल्ली में दृश्यता (विज़िबिलिटी) कम हुई। (दृश्य सीलमपुर के आसपास से ) pic.twitter.com/j53LTMXemd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2020
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के मुताबिक आनंद विहार और जहांगीरपुरी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार यानी 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है.
दिल्ली: दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 402 ('गंभीर' ) श्रेणी पर, आर के पुरम में 366 ('बहुत खराब') श्रेणी पर, जहांगीरपुरी में 418 ('गंभीर') श्रेणी पर, पटपड़गंज में 400 ( 'बहुत खराब' ) श्रेणी पर है। pic.twitter.com/ye5ViWCSqB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2020
पछुआ हवा चलने से पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश के मौसम में काफी तब्दीली आई है और राज्य के कुछ पूर्वी हिस्सों में शीतलहर चली. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के कारण वहां से आई ठंडी हवा से उत्तर प्रदेश के तापमान में गिरावट आई है. इससे ठंड बढ़ गई. हालांकि आने वाले एक-दो दिन में कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसके कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होगी. इससे उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कुछ वृद्धि होगी. यूपी का मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर सूखा रहने का अनुमान है.
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भी जबरदस्त बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है, धौलाधार में जोरदार बर्फबारी से पूरे इलाके में बर्फ की चादर बिछी हुई है, धर्मशाला के ऊंचाई वाले क्षेत्र में भी जोरदार बर्फबारी ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लाहौल स्पीति में जबरदस्त बर्फबारी के बाद जहां तक नजर जाए बर्फ की चादर ही दिखाई देती है. जोरदार बर्फबारी से यहां तापमान गिर गया है जिसकी वजह से शीतलहर चल रही है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 5 दिन हिमाचल प्रदेश में जोरदार बर्फबारी और बारिश की आशंका है.
उत्तराखंड के औली में भी जोरदार बर्फबारी शुरू हो गई है. औली में अब तक 2 से 4 इंच तक बर्फ जम चुकी है, हर तरफ यहां बर्फ की सफेद चादर दिखाई दे रही है वही बर्फबारी के साथ ही कड़कड़ाती सर्दी का सितम भी शुरू हो गया है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है, यहां कई इलाकों में जोरदार बर्फबारी शुरू हो गई है. गंगोत्री में चारों ओर बर्फ की चादर बिछी हुई है. बर्फबारी की वजह से यहां पारा शून्य से नीचे लुढ़क गया है. पूरे इलाके में शीतलहर का प्रकोप है.
उत्तराखंड के चमोली में भी जबरदस्त बर्फबारी हो रही है, बद्रीनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी का दौर जारी है, बद्रीनाथ धाम में एक फीट से अधिक मोटी बर्फ की चादर बिछ चुकी है, जबरदस्त बर्फबारी होने की वजह से यहां तापमान शून्य से नीचे चला गया. पूरे इलाके में जबरदस्त शीतलहर चल रही है.