scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Updates: दिल्ली में अचानक बदला मौसम, कई इलाकों में झमाझम बारिश, जानें अपडेट

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 सितंबर 2020, 5:50 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. हालांकि, मौसम विभाग ने आज दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है. इसके अलावा विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में बारिश के आसार हैं.

Delhi Weather Forecast Updates Delhi Weather Forecast Updates

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज
  • महाराष्ट्र के धुले जिले में बाढ़ से तबाही
  • हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बारिश से मकान गिरा
  • गुजरात के बनासकांठा में लगातार बारिश से लोग परेशान
5:50 PM (4 वर्ष पहले)

भुवनेश्वर में छाए रहेंगे बादल

Posted by :- Malaika Imam

ओडिशा में अगले 4-5 दिनों तक मानसून कमजोर रहेगा. हालांकि, गरज-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अगले 24 घंटे में कालाहांडी और क्योंझर में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. भुवनेश्वर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

3:10 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा के कई इलाकों में बारिश की संभावना

Posted by :- Ajit Tiwari

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटों के दौरान गुरुग्राम, आदमपुर, हिसार, भिवानी, पानीपत, रोहतक, चरखी दादरी, महम, कोसली, बावल, भिवाड़ी,होडल, नूंह, अलीगढ़, खैर, मथुरा, डीग और पूरी दिल्ली के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. 

2:17 PM (4 वर्ष पहले)

बंगाल बारिश से लोग बेहाल

Posted by :- Ajit Tiwari

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भारी बारिश से कई जगह जलभराव हो गया है, लोगों के घरों तक में पानी भर गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

1:51 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में मानसून में हुई सामान्य बारिश

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान में इस साल मानसून के दौरान सामान्य बारिश दर्ज की गई है. राज्य में अब तक 33 जिलों में से 17 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है. राज्य के जल संसाधन विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार पूरे राज्य में एक जून से पांच सितंबर तक 474.37 मिमी बारिश दर्ज की गई जो औसत बारिश (463.67 मिमी) से 2.30 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल इस अवधि में औसत से 6.94 प्रतिशत अधिक बारिश हुई थी.

Advertisement
12:48 PM (4 वर्ष पहले)

इस हफ्ते ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली में अगले 7 दिनों तक गर्मी रह सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में इस हफ्ते मंगलवार के बाद बारिश की कोई संभावना नहीं है.

दिल्ली के हफ्ते भर का मौसम का हाल
12:40 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में बारिश

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट ली है और कई इलाकों में बारिश हो रही है. यहां पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली है. इससे दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने पहले ही इस बात की संभावना जताई थी कि राजधानी के कुछ इलाकों में सोमवार यानी आज हल्की बारिश हो सकती है. 

11:42 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान के जैसलमेर में जबरदस्त बारिश

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान में एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां इस वर्ष बहुत कम (औसत से 60 प्रतिशत या उससे कम) बारिश हुई हो. जैसलमेर एकमात्र ऐसा जिला है जहां इस वर्ष असामान्य बारिश हुई है. यहां हुई 272.83 मिमी बारिश औसत वर्षा की तुलना में 87.9 प्रतिशत अधिक है. वहीं दूसरी ओर राज्य के 742 बांधों में से 119 बांध पूरी तरह भर गए है 390 बांध आंशिक रूप से भरे है और 223 बांध अभी भी खाली है. 742 बांधों में से 22 बड़े बांध 83.84 प्रतिशत भरे हुए हैं.

10:31 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में बारिश की संभावना

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान गंगानगर के पदमपुर में अधिकतम सात सेंटीमीटर और झुंझुनूं के मलसीसर में छह सेंटीमीटर वर्षा दर्ज हुई है. उन्होंने बताया कि चूरू के राजगढ और सादुलपुर सहित अन्य कई स्थानों पर 5-5 सेंटीमीटर या उससे कम बारिश दर्ज की गई. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

10:30 AM (4 वर्ष पहले)

10 गांवों का संपर्क कटा

Posted by :- Ajit Tiwari

यूपी के आबादी प्रभावित 106 गांवों में से 10 गांवों का सम्पर्क दूसरे इलाकों से कटा हुआ है जबकि 25 गांव कटान से प्रभावित हैं. उत्तर प्रदेश में बाढ़ प्रभावित लोगों के ठहरने के लिए कुल 384 बाढ़ शरणालय बनाए गए हैं. हालांकि इस वक्त इनमें एक भी व्यक्ति नहीं रह रहा है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की कुल 26 टीमें लगाई गई हैं.

Advertisement
10:30 AM (4 वर्ष पहले)

यूपी के 346 गांव बाढ़ की चपेट में

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति में सुधार के बावजूद 13 जिलों के 346 गांव अब भी बाढ़ की चपेट में हैं. राज्य के राहत आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि प्रदेश के आम्बेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, फर्रूखाबाद, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, मऊ, संत कबीर नगर तथा सीतापुर के कुल 346 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें से 106 गांवों के रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी भरा है, जबकि बाकी 240 गांवों में सिर्फ कृषि क्षेत्र प्रभावित है. 
 

10:28 AM (4 वर्ष पहले)

गुजरात में कई इलाकों में भरा पानी

Posted by :- Ajit Tiwari

गुजरात के बनासकांठा मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. इसके चलते कई इलाकों में भारी जलजमाव होने से लोग परेशान हैं. अंबाजी इलाके में कई फुट पानी भर गया है. 

10:28 AM (4 वर्ष पहले)

हिमाचल: मलबे में दबकर लड़की की मौत, परिवार को मिले 20 हजार रुपये

Posted by :- Ajit Tiwari

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारी बारिश के चलते एक मकान और काऊशेड जमीदोज हो गया. इस घटना में 18 साल की एक लड़की की मलबे में दबकर मौत हो गई. कई मवेशियों की भी जान चली गई. घर के बाकी सदस्य बरामदे में सोए हुए थे और मकान गिरने से पहले ही बाहर निकल गए. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है.

10:27 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में बाढ़

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र के धुले जिले में बाढ़ से तबाही मची हुई है. मूसलाधार बारिश के बाद जिले की मोंडल नदी उफान पर है. इसकी वजह से कोथार डैम लबालब भर गया है. देवभान से लमकानी तक की सड़क बाढ़ के पानी में बह गई है जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

10:27 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में नाले में गिरी जीप

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड के नजदीक डेरी इलाके में सवारियों से भरी एक जीप ने बरसाती नाले की पुलिया को पार करने की कोशिश की लेकिन संतुलन ऐसा बिगड़ा कि गाड़ी सीधे नाले में जा गिरी. गनीमत ये रही कि जीप के नाले में गिरने के बाद वहां मौजूद लोगो ने हिम्मत दिखाते हुए सभी को बचा लिया और एक बड़ी अनहोनी टल गई. जीप में महिलाओं और बच्चों सहित 12से 15 लोग सवार थे.

Advertisement
10:26 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में आज बारिश की संभावना

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली में रविवार को उमस भरा दिन रहा और अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम था. हवा में सापेक्षिक आर्द्रता 61 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा कि तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement