भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कल मध्यप्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगना, महाराष्ट्र में आंधी और ओलावृष्टि बनी रहेगी पर इसके तीव्रता में कमी आने की संभावना है.
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में अत्यधिक गर्मी से राहत की उम्मीद की जा सकती है क्योंकि इस अवधि के दौरान पारा 3-4 डिग्री सेल्सियस गिरेगा और सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद है. पश्चिम राजस्थान में 21 से 23 मार्च के बीच गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. जैसलमेर, बाड़मेर, फलोदी, जोधपुर और बीकानेर में गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान उत्तर और पूर्वी राजस्थान में भी बारिश होगी. उत्तर भाग में गंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़ और सूरतगढ़ और पूर्वी भाग में अलवर, अजमेर, सीकर, धौलपुर और जयपुर में भी रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
21 तारीख को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में, 22 को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और राजस्थान में और 23 तारीख को उत्तराखंड में ओलावृष्टि की संभावना है.
(ii) Isolated hailstorm also likely over Jammu, Kashmir, Ladakh, Gilgit, Baltistan & Muzaffarabad and Himachal Pradesh on 21st; over Uttarakhand on 22nd & 23rd; over Punjab, Haryana, Chandigarh & Delhi and Rajasthan on 22nd March.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 19, 2021
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरी भागों और दूर खाली स्थानों पर बहुत हल्की लगभग 2.5 मिमी तक वर्षा होने की संभावना है. वहीं उत्तरी उत्तराखंड के ऊंचाई वाले स्थानों पर शाम या रात तक हल्की बर्फबारी भी हो सकती है.
SkymetWeather के अनुसार मार्च में भारतीय समुद्र के ऊपर चक्रवात होने की संभावना से इंकार किया गया है और अप्रैल के बीच तक या बाद में इसके आने की संभावना जताई गई है.
मध्यप्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. 41-61kmph के बीच हवा की गति के साथ गरज की संभावना जताई जा रही है साथ ही बादल और बिजली कड़कने की भी आशंका है.
Current Districtwise and Stationwise nowcast at 1145IST today. (For details, kindly visit: https://t.co/w8q0AaMm0I)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 19, 2021
If you observe any severe weather, report us at: https://t.co/5Mp3RKfD4y pic.twitter.com/mVijhyZz62
पूर्वी उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मध्यप्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगना में ओले गिरने के आसार भी नजर आ रहे हैं. साथ ही ओडिशा, महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आंधी तूफान भी आ सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज और कल महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. वहीं दक्षिण भारत में केरल और तमिलनाडु में भी आज और कल बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.
मध्य प्रदेश और विदर्भ समेत कई इलाकों में बिजली कड़कने और बारिश की संभावना जताई गई है.
19 March 2021: #Weather Warning
— NDMA India | राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 🇮🇳 (@ndmaindia) March 19, 2021
Source: @Indiametdept
(3) With #lightning at isolated places over East #Rajasthan, #Odisha, Madhya #Maharashtra, Coastal & South Interior #Karnataka and #Kerala & #Mahe.
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.
मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता के अनुसार एक नये पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के राज्यों में प्रभावी हो रहा है. इसके असर से राजस्थान में 20 मार्च तक मेघगर्जन के साथ कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. यहां उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर तथा बीकानेर संभाग के उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से सबसे अधिक चिंता राज्य के किसानों को हो रही है जिनकी सरसों, गेहूं व चने की फसल पकने के कगार पर है.
एक नए विक्षोभ से राजस्थान के अनेक हिस्सों में गुरुवार को बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलीं और मौसम अचानक बदल गया. मौसम में अचानक आए बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि एक नया विक्षोभ शुरू होने से राज्य में मौसम बदल गया है. गुरुवार दिन में राज्य के जैसलमेर, अलवर व कोटा जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई जबकि शाम को राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में तेज हवाएं चलीं.
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में गुरवार की रात 8.30 बजे तक बीकानेर में दो मिलीमीटर, जयपुर में 0.3 मिलीमीटर और चूरू में बूंदाबांदी दर्ज की गई. विभाग का कहना है कि जयपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, गंगानगर, नागौर व कोटा सहित अनेक जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं, मेघगर्जन के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार की सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल रखा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम तक दिल्ली एनसीआर में बारिश हो सकती है. गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि इस मौसम का सामान्य तापमान है. मौसम विभाग के मुताबिक शहर में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं और अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.