scorecardresearch
 

Weather Forecast Today: पहाड़ों पर हल्की बारिश की संभावना, जानें होली पर कहां कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast Live Updates: पिछले दो दिनों में उत्तर भारत में मौसम के सामान्य रहने के बाद अब गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ घंटों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.

Advertisement
X
Weather Forecast Live Updates, मौसम समाचार
Weather Forecast Live Updates, मौसम समाचार

Weather Forecast Today: पिछले दो दिनों में उत्तर भारत में मौसम के सामान्य रहने के बाद अब गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार अब मार्च महीने का वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आगे निकल चुका है. पिछले 24 घंटों में मौसम में भारी कमी नजर आई है. इससे पहले पहाड़ी इलाकों में खूब बारिश बनी रही और बाकी के राज्यों में भी थोड़ी -थोड़ी देर के लिए बारिश आती-जाती रही. राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, वेस्ट यूपी... हर जगह ही हल्की बारिश बनी हुई थी.  

Advertisement


आज भी पहाड़ों पर हल्की बारिश बनी रहेगी पर बाकी जगह बारिश थम गई है. बारिश थमने से किसानों को राहत मिली है. मौसम शुष्क बना रहेगा और हर जगह पूरी धूप निकलेगी. कल से सुबह और दोपहर के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है. पूर्वी भारत में अब तापमान सामान्य से ऊपर ही बना रहेगा. पूर्वोत्तर राज्यों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार अब भी बने हुए हैं. अगले 24 घंटों तक पश्चिमी हिमालयी राज्यों में हल्की बारिश या हिमपात की गतिविधियां बनी रह सकती हैं. कल 25 मार्च से देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ हो जाएगा.

जानिए पूरे भारत के अगले 5 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान:

मौसम विभाग ने अगले 5 दिन के मौसम का हाल ट्विट कर बताया है. आज 25 मार्च को नॉर्थवेस्ट इंडिया के मैदानी इलाकों में तेज हवाएं (20-30 किमी प्रति घंटे की गति के साथ) चलने की संभावना है.

Advertisement

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, 25 मार्च को भारत के 10 जगहों पर रही सबसे ज्यादा गर्मी,तापमान रहा 40 के करीब. आइए जानते हैं कहां कितना रहा तापमान.


बरिपदा, ओडिशा : 40 डिग्री सेल्सियस.
भुवनेश्वर, ओडिशा: 40 डिग्री सेल्सियस.
बालंगीर, ओडिशा: 39.8 डिग्री सेल्सियस.
गुलबर्गा, कर्नाटक: 39.5 डिग्री सेल्सियस.
जमशेदपुर, झारखंड: 39.4 डिग्री सेल्सियस.
कर्नूल, आंध्र प्रदेश: 39.3 डिग्री सेल्सियस.
सुरेंद्रनगर, गुजरात: 39.3 डिग्री सेल्सियस.
भद्रचलम,तेलंगाना: 39.2 डिग्री सेल्सियस.
परामथी: 39.2 डिग्री सेल्सियस.
अमरेलीन, गुजरात: 39.0 डिग्री सेल्सियस.

इन-इन जगहों पर बूंदा-बांदी का पूर्वानुमान:

28 मार्च से 30 मार्च के बीच दोबारा पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है. पर इसका असर केवल उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक ही देखेने मिलेगा. इसके अलावा 28-29 मार्च के दौरान लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में गरज के साथ बूंदा-बांदी और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

4 महानगरों का आज ऐसा रहेगा तापमान:

IMD के अनुसार, जम्मू कश्मीर में आज मौसम सूखा रहेगा और राजस्थान में बारिश के आसार बन रहे हैं. वहीं अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में बारिश की संभावना है. साउथ की बात करें तो केरल और तमिलनाडु में भी बारिश के भी आसार नजर आ रहे हैं. भुवनेश्वर में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आइए जानते 4 महानगरों में कैसा रहेगा आज का न्यूनतम और अधिकतम तापमान.
दिल्ली:  अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा.
मुंबई: अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा.
कोलकाता: अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा.
चेन्नई: अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा.

Advertisement

 

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, पटना और जयपुर के साथ ही देश के अधिकांश शहरों में होली पर शुष्क और गर्म मौसम रहने की संभावना जताई जा रही है. आने वाली होली से ही मौसम शुष्क और गर्म बना रहेगा. ऐसी स्थिति जून के मध्य तक यानी मानसून के आगमन तक रहेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ घंटों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही होली के मौके पर भी मौसम में गर्माहट महसूस हो सकती है. हालांकि, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना भी जताई गई है.

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, केरल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, यूपी, बिहार और एमपी में आज से मौसम साफ हो जाएगा, ऐसा अनुमान जताया गया है. 

देश इन इलाकों में इस हफ्ते हो सकती है बारिश (तस्वीर- IMD)

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि होली के मौके पर इन दोनों राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और गर्जना के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में रविवार और सोमवार को बर्फबारी और बारिश के आसार हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement