
Weather Forecast Updates: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज दिल्ली में गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान किया गया था. बता दें कि अभी दिल्ली एनसीआर में बादल छाए हुए हैं और दिल्ली के कई जगह जैसे पश्चिमी दिल्ली के द्वारका, उत्तम नगर, नजफगढ़ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हुई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज दिल्ली में ओलावृष्टि के साथ आंधी का पूर्वानुमान लगाया था. बता दें कि दिल्ली में शाम से ही मौसम में बदलाव नजर आने लगा. दिल्ली NCR में कई जगह बादल छा गए और तेज हवाएं भी चलीं. कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई. ANI ने ट्विट कर शेयर किए इंडिया गेट से कुछ दृश्य.
India Meteorological Department (IMD) forecasts 'thunderstorm with hail' in Delhi today; visuals from India Gate pic.twitter.com/FGJVPxpZUJ
— ANI (@ANI) April 16, 2021
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, लाहौर, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद में 30 से 50 किमी प्रति घंटे की गति के साथ हवाएं चलेंगी और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
16/04/2021: 15:50 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain and gusty winds with speed of 30-50 Km/h would occur over and adjoining areas of entire Delhi & NCR ( Badurgarh, Gurugram, Manesar, Faridabad, Ballabhgarh, Loni Dehat, Hindon AF Station, Ghaziabad,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 16, 2021
अगले 1-2 घंटे में यहां बन रहे बारिश के आसार:
मौसम विभाग के अनुसार, लोहारू, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली, चरखी दादरी, मट्टनहेल, फरूखनगर, बावल, रेवाड़ी, नूंह, सोहाना (हरियाणा) मुजफ्फरनगर, शामली, बड़ौत, खेकड़ा, खतौली, सकोटी टांडा, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, हापुड़। यूपी) भद्रा, सिद्धमुख, सादुलपुर, पिलानी में भी 30 से 50 किमी प्रति घंटे की गति के साथ हवाएं चलेंगी और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
अगले 2 घंटे में झुंझुनू, विराटनगर, कोटपूतली, अलवर, तिजारा (राजस्थान) में और अगले 1 घंटे में पिलानी, लोहारू, नारनौल, महेंद्रगढ़ के आसपास के इलाकों में बारिश की बहुत अधिक संभावना है.
Jhunjunu, Viratnagar, Kotputli, Alwar, Tizara (Rajasthan) during next 2 hours.Hail strom/precipitation is very likely over and nearby Pilani, Loharu, Narnaul, Mahendargarh during next 1 hour. pic.twitter.com/CjhnLrkIqc
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 16, 2021
मौसम विभाग के अनुसार,आज पूरे उत्तरी भारत में बारिश के आसार बने हुए हैं. दिल्ली में दोपहर से बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है, इससे तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की जा सकती है. जम्मू कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में तो आले गिरने की भी संभावना है.
जानिए 4 महानगरों में आज कैसा रहेगा तापमान:
मौसम विभाग के अनुसार, आज भारत के 4 महानगरों में कुछ ऐसा रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान.
दिल्ली: न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मुंबई: न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कोलकाता: न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
चेन्नई: न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
अगले 2 घंटे में यहां हो सकती है धूल भरी आंधी या गरज के साथ बारिश:
अगले 2 घंटे में कैथल, फतेहाबाद, बरवाला, जींद, आदमपुर, हिसार, हांसी, महम, रोहतक, सिवानी, तोशाम, भिवानी, लोहारू, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली, चरखी दादरी, मट्टनहेल, फरूखनगर, बावल, रेवाड़ी, नूंह, सोहाना, औरंगाबाद, पलवल (हरियाणा) भद्र, सादुलपुर, पिलानी (राजस्थान) में बारिश के साथ धूल भरी आंधी या गरज के साथ कई स्थानों पर बारिश और 30 से 50 किमी प्रति घंटे की गति के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.
Hansi, Meham, Rohtak, Siwani, Tosham, Bhiwani, Loharu, Narnaul, Mahendargarh, Kosali, Charkhi Dadri, Mattanhail, Farukhnagar, Bawal, Rewari, Nuh, Sohana, Aurangabad, Palwal (Haryana) Bhadra, Sadulpur, Pilani (Rajasthan) during next 2 hours. pic.twitter.com/7mEuaahjBi
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 16, 2021
इस साल मानसून रहेगा सामान्य, IMD:
भारत के मौसम विभाग(IMD) ने आज शुक्रवार को कहा है कि दक्षिण पश्चिम मानसून जो देश में 75 प्रतिशत से अधिक वर्षा लाता है, उसके इस साल सामान्य रहने की उम्मीद है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम.राजीवन ने कहा है कि पांच प्रतिशत कम या ज्यादा के अंतर के साथ दीर्घावधि औसत (Long Period Average) के हिसाब से 98 प्रतिशत बारिश होगी.
राजीवन ने डिजिटल तरीके से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जून से सितंबर के बीच चार महीने के दौरान वर्षा के लिए पूर्वानुमान को जारी किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि मानसून LPA का 98 प्रतिशत होगा जो सामान्य बारिश है. यह देश के लिए वास्तव में अच्छी खबर है और इससे भारत को एक अच्छा कृषि उत्पादन होगा.
अगले 2 दिनों तक यहां जारी रहेगी बारिश:
अगले 2 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के निकटवर्ती मैदानी इलाकों में गरज-चमक, 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ भारी वर्षा और उत्तर-पश्चिम भारत के निकटवर्ती इलाकों में हल्की वर्षा की संभावना है.
Fairly widespread to widespread rainfall with thunderstorm, lightning & gusty winds (30-40 kmph) over Western Himalayan Region and Isolated light rainfall over adjoining plains of Northwest India during next 2 days. pic.twitter.com/DEE63WZGCu
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 16, 2021
असम में ओलावृष्टि की संभावना :
आज यानी 16 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है. साथ ही 16 से 20 अप्रैल के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश की भी आशंका है. अगले 4 दिनों के बीच पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. 16 से 20 अप्रैल के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
Isolated heavy falls over Arunachal Pradesh and Assam & Meghalaya during 16th-20th April. Isolated hailstorm also likely over Arunachal Pradesh and Assam & Meghalaya on today, the 16th April, 2021
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 16, 2021
मौसमी पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी हिमालय राज्यों में बारिश और गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की उम्मीद है, जो धीरे-धीरे तेज हो सकती हैं. इन राज्यों में मौसमी गतिविधियां 17 अप्रैल तक जारी रहेंगी.
Weather Prediction: इन राज्यों में बदलेगा मौसम
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में आज गरज के साथ बारिश हो सकती है. जबकि तेलंगाना में कुछ जगहों पर ओले गिरने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
राजस्थान-पंजाब-हरियाणा का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. जबकि गुजरात के पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
Delhi Weather Today: दिल्ली में बारिश की संभावना
दिल्ली में आज (शुक्रवार) मौसम बदलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दोपहर में बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलेंगी. जिससे तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट होने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सुबह न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है.
वहीं पश्चिमी भारत की बात करें तो राजस्थान में गरज और बिजली के आसार बने हुए हैं. साथ ही आज धूल भरी आंधी भी चल सकती है.
दक्षिणी भारत में आज ऐसा रहेगा मौसम:
दक्षिण भारत में कर्नाटक, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, केरल, आंध्र प्रदेश... सभी जगह आज बारिश की संभावना जताई जा रही है. तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में भारी बारिश हो सकती है.
इसके अलावा मध्य भारत के छत्तीसगढ़, विदर्भ में आज गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. पूर्वी मध्य प्रदेश में मौसम साफ रहेगा जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई जा रही है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय में भी आज गरज के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं. अरुणाचल प्रदेश में गरज, बिजली के साथ बारिश की संभावना तो है ही साथ ही तेज हवाएं चलने की भी आशंका है.