Weather Latest Updates: पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी (Snowfall) से पूरा उत्तर भारत प्रचंड ठंड की चपेट में है. बर्फीली हवाओं के थपेड़ों से तापमान (Temperature) कहीं शून्य के करीब तो कहीं शून्य के नीचे तक पहुंच गया है. दिल्ली भी शीतलहरी (Cold wave) से ठिठुर रही है. राष्ट्रीय राजधानी में पारा गिरकर 4 डिग्री से नीचे तक जा पहुंचा है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटे और ठंड बढ़ने की आशंका जताई है. पहाड़ों पर बर्फबारी से तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंच गया है. यमुनोत्री में यमुना जमने लगी है तो वहीं श्रीनगर की डल झील धीरे-धीरे बर्फ बनती जा रही है. हिमाचल के सोलन में नलों का पानी जमने लगा है. राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में जहां गर्मियों के मौसम में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक होता है, वहां अब पारा माइनस में पहुंच गया है. जिससे पेड़ों पर ओस की बूंदें बर्फ की तरह जम गई हैं.इसके अलावा, मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी की वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले में उत्तर से चलने वाली शीतलहर के चलते तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. सर्दी अधिक होने के कारण लोग घर से कम निकल रहे हैं और जो लोग निकल रहे हैं, वे गर्म कपड़े पहने ,कान बांधे हुए या आग तापते नजर आ रहे हैं. टीकमगढ़ के जवाहर लाल नेहरू कृषि महा वि. के वैज्ञानिक डॉक्टर ए के श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार का तापमान न्यूनतम 0.4 डिग्री दर्ज किया गया था वहीं आज (सोमवार) का न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री है एवं दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. (इनपुट- सुधीर कुमार जैन)
Madhya Pradesh Today Weather Update: मध्य प्रदेश में उत्तरी भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. आलम यह है कि मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में पारा माइनस में चला गया है. इधर मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी की है उसके मुताबिक अगले 2 दिनों तक भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभाग में कहीं-कहीं तीव्र शीतलहर के साथ साथ अनेक स्थानों पर तीव्र शीतलहर चलने का ऑरेंज अलर्ट है. इसके अलावा जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, मण्डला, बैतूल, रायसेन, सीहोर, इंदौर, धार, उज्जैन, शाजापुर और दतिया जिलों में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कड़ाके की ठंड में चिंता की बात किसानों के लिए इसलिए ज्यादा है क्योंकि रीवा, उमरिया, छतरपुर, टीकमगढ मण्डला, बालाघाट, सीहोर, भोपाल, रायसेन, भिण्ड, मुरैना, श्योपुरकल, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, दतिया जिलों में पाला पड़ने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. (रिपोर्ट- रवीश पाल सिंह)
Haryana Weather Report: हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अंबाला में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 2.6 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 3.4 डिग्री सेल्सियस, सिरसा में 3.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहाबाद में 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
IMD Update: मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक सर्द हवाएं चल सकती हैं. साथ ही घना कोहरा छाया रह सकता है. अमृतसर में मिनिमन टेम्प्रेचर -0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री दर्ज हुआ. हरियाणा के सिरसा में तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके अलावा, भोपाल में तापमान रविवार को 4 डिग्री सेल्सियस तक चला गया, जोकि पिछले 55 सालों में सबसे सर्द रात के रूप में दर्ज किया गया.
Weather Update City: उत्तर भारत में सर्दी बढ़ गई है. यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां शनिवार को पारा 6.7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक शहर में सर्दी और बढ़ सकती है. इसके अलावा मेरठ में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फैजाबाद में चार डिग्री, झांसी में 4.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे क्षेत्र पर एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 22 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा. जिसके चलते अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग ढेर से कपड़े पहन लेते हैं लेकिन फिर भी ठिठुरते रहते हैं. अलाव या हीटर ही इस मौसम में ज्यादातर लोगों का सहारा होता है. अगर आप भी हीटर जलाते हैं तो सावधान होने की जरूरत है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू में तापमान में गिरावट आई है. न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. लोग सर्दी से निपटने के लिए अलाव के पास बैठे हुए नजर आए. एक स्थानीय शख्स ने कहा कि पिछले चार दिनों में सर्दी बढ़ गई है, लेकिन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को काम के लिए बाहर जाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- पेड़ों पर झूमर की तरह लटकी बर्फ, माइनस 5.2 डिग्री पारा, फतेहपुर में सर्दी ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड
<उत्तराखंड में तापमान में गिरावट के चलते झरने अब जमने शुरू हो गए हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राज्य का तापमान गिर रहा है. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण पहाड़ों में बादल छाए हुए हैं. जिससे सूर्य देव के दर्शन मुश्किल से हो रहे हैं. उत्तरकाशी में बरनी से लेकर गंगोत्री तक कई जगहों पर झरने और नाले जम गए हैं.
Coldest Day in Fatehpur, Rajasthan: पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण चली तेज शीतलहर के कारण राजस्थान में काफी सर्दी पड़ने लगी है. फतेहपुर में रात का पारा माइनस 5.2 डिग्री पहुंच गया. सर्दी ने यहां 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ डाला. इससे पहले 30 दिसंबर 2014 को यहां पारा माइनस 4.6 डिग्री रहा था. तीन दिन से जमाव बिंदु के नीचे चल रहे पारे ने रेगिस्तान को भी जमा दिया. फतेहपुर में माइनस 5.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले 30 दिसंबर 2014 को माइनस 4.6 डिग्री पारा दर्ज हुआ था.
उत्तरी हवाओं के प्रभाव से राजस्थान के कई जिले शीतलहर की चपेट हैं. जहां रात का पारा जमाव बिंदु (शून्य डिग्री) से नीचे दर्ज किया गया है. राज्य के सीकर, चूरू, करौली व चित्तौडगढ़ में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है.
Rajasthan | The lowest minimum temperature of -0.5 °C was recorded at Churu and Sikar, -0.1 °C and -1.8 °C at Karoli and Fatehpur respectively during the last 24 hours as per IMD
— ANI (@ANI) December 20, 2021
ये भी पढ़ें- ठंड से ठिठुरी दिल्ली, शीतलहर के बीच 3.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान
People sit around a fire to warm themselves during cold winter morning in Jammu as the minimum temperature dips to 3.2°C as per Indian Meteorological Department
— ANI (@ANI) December 20, 2021
"From last 4 days cold has increased but daily wage workers have to come out for work," says a local pic.twitter.com/LPfhKogPAq
कश्मीर में ठंड का कहर जारी है. ज्यादातर स्थानों पर अभी तक मौसम की सबसे सर्द रात दर्ज की गई है. मौसम पूर्वानुमान में अगले कुछ दिनों में पारा और गिरने का अनुमान जताया गया है. श्रीनगर में तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो शहर में अभी तक इस मौसम का सबसे कम तापमान है.
Delhi | The minimum temperature is expected to dip to 4 degrees Celcius today as cold wave conditions prevail in the national capital, as per India Meteorological Department (IMD).
— ANI (@ANI) December 20, 2021
(Data source: IMD) pic.twitter.com/Hp6LpMmPHe
उत्तरी पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी राज्यों में ठंडी हवाएं आ रही हैं. जिससे तापमान (Temperature) में गिरावट देखी जा रही है. पहाड़ों में बर्फबारी और नॉर्थ वेस्ट इलाकों से आने वाली हवाओं की वजह से लोगों को ठिठुरन और शीतलहर महसूस हो रही है. यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में अगले 3 दिन शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.