Weather Latest Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में सर्दी (North India Cold Weather) का कहर जारी है. दिल्ली में मंगलवार सुबह पारा चार डिग्री सेल्सियस (Delhi Temperature) दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान सुबह 8:30 बजे 4 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते दिन राजधानी का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री था. दिल्ली के अलावा, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर आदि में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पंजाब के अमृतसर समेत अन्य शहरों में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. राजस्थान के कई जिलों में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ठंड का कहर इतना है कि ओस की बूंदे भी बर्फ बन जा रही हैं. वहीं, दिल्ली के पॉल्यूशन लेवल की बात करें तो आज भी यह 'बहुत खराब' रही और एयर क्वालिटी इंडेक्स 316 दर्ज किया गया. मुंबई और पुणे का एक्यूआई (AQI) भी 'खराब' दर्ज किया गया है.
पढ़ें, Today's Weather, Mausam City Wise, IMD Latest and Live Updates:
ओडिशा में ठंड बढ़ती जा रही है. इसके फलस्वरूप, ओडिशा का कश्मीर कहा जाने वाला दारिंगबाड़ी इलाके साल का सबसे ठंडा स्थान रहा है. भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उमाशंकर दास ने कहा कि ओडिशा के दरिंगबाड़ी क्षेत्र में साल का सबसे न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसी के साथ प्रदेश के 19 केंद्रों पर 10 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के जिलों 26 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट की चेतावनी जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में भीषण शीतलहर की चेतावनी जारी की है. (इनपुट- सुफियान)
देवघर में लगातार तापमान घट रहा है और देवघर धार्मिक तीर्थ स्थल भी है, जहां श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में बढ़ते ठंड को देखते हुए देवघर जिला प्रशासन की ओर से देवघर नगर क्षेत्र में 10-12 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. साथ ही, नगर आयुक्त ने बताया कि देवघर के उपायुक्त द्वारा एक निर्देश प्राप्त हुआ है, जिसके चलते वर्तमान में 10-12 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. (इनपुट- शैलेन्द्र मिश्रा)
ओडिशा में ठंड का कोहराम हर दिन बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से ओडिशा का कश्मीर कहा जाने वाला दारिंगबाड़ी इलाके में लोग ठंड से बेहाल हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वरिष्ठ अधिकारी उमाशंकर दास ने कहा कि ओडिशा के दरिंगबाड़ी क्षेत्र में साल का सबसे न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसी के साथ प्रदेश के 19 केंद्रों पर 10 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के जिलों 26 जिलों में शीतलहर को लेकर ऑरेंज और येलो चेतावनी जारी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि ओडिशा के जिलों में आगामी दो दिन में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. आगामी चार से पांच दिन में ओडिशा में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान रहेगा.
(मोहम्मद सूफ़ियान का इनपुट)
Western Disturbance Weather Report: आने वाले दिनों में एक के बाद एक कुल दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने वाले हैं, जिसकी वजह से उत्तर पश्चिम भारत में तापमान पर असर पड़ सकता है. पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 24 और दूसरे 26 दिसंबर को आएगा. मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 24 से 29 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा, 26 से 29 दिसंबर, 2021 के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश की भी संभावना है. 23 दिसंबर से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर की स्थिति में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है. 23 से 26 दिसंबर के दौरान पंजाब और हरियाणा में और 24 से 26 दिसंबर के दौरान पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा रहने की आशंका है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में जहां गर्मियों में पारा 50 डिग्री के पार जाता है तो वहीं इस बार सर्दी के मौसम में काफी ठंड भी पड़ रही है. इस बार 20 साल पुराना रिकॉर्ड टूट चुका है. पांच दिनों से लगातार पारा माइनस में है. फतेहपुर में तापमान पिछले दिनों माइनस 5.2 डिग्री तक चला गया, जिसकी वजह से खेतों-खलियानों से लेकर बाइक, गाड़ी सब पर बर्फ जम गई. तापमान के लगातार पाचवें दिन जमाव बिंदु के पास रहा. शेखावाटी में कड़ाके की ठंड बनी रही. सोमवार को न्यूनतम तापमान 0.8 दर्ज किया गया. सीकर व चूरू में रात का तापमान माइनस -0.5 डिग्री दर्ज किया गया. झुंझुनूं के पिलानी में पारा भी जमाव बिंदु के करीब रहा. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया. (इनपुट- राकेश गुर्जर)
मध्य और पूर्वी भारत में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि, इसके बाद राहत मिलने की संभावना है. बता दें कि मैदानी इलाकों में IMD न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिरने पर शीतलहर की घोषणा करता है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम होने और सामान्य से 4.5 डिग्री कम होने पर भी शीतलहर घोषित की जाती है.
Rajasthan Cold Update: राजस्थान में कश्मीर की तरह ओस की बूंदें बर्फ बन रही हैं. मध्य प्रदेश में भी लोग ठंड से थरथरा रहे हैं. कश्मीर से लेकर राजस्थान तक उत्तर भारत के राज्यों में तापमान माइनस में पहुंच गया है. क्लिक कर पढ़ें खबर...
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके (Delhi Cold) की ठंड जारी है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार समेत कई राज्यों में पारा लगातार गिर रहा है. अपने शहर का संभावित तापमान जानने के लिए क्लिक करें...
सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज (मंगलवार) यानी 21 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस जबकि दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में और 24 तथा 25 दिसंबर को पश्चिमी राजस्थान में सुबह के समय घने कोहरे का अनुमान है.
Lucknow Weather News: उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते समूचे उत्तर भारत में आई तापमान में गिरावट और सर्द हवा ने लखनऊ में भी लोगों का मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लोग घरों में दुबके बैठे हैं जिनको घर से बाहर निकलना है उनके लिए तापमान में आई गिरावट और सर्द हवाओं ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बीते दो दिनों से लखनऊ में तापमान 6 डिग्री से 7 डिग्री रह रहा है. दिन में अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले 2 दिनों तक यूं ही सर्द हवा चलती रहेंगी. 24 दिसंबर के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. ऐसे में लोगों के लिए अलाव ही सहारा बचता है. (रिपोर्ट- संतोष कुमार)
Kashmir Weather Updates: कश्मीर में जल शक्ति का यह नल गिरते पारे की वजह से जम गया. अब जमी हुई पाइपलाइन को पिगलाने के लिए कर्मचारी आग जला रहे हैं. देखें वीडियो...
कश्मीर में जल शक्ति का यह नल गिरते पारे से जम गया है और अब जमी हुई पाइपलाइन को पिगलाने के लिए कर्मचारी आग जला रहे हैं#Kashmir #chilaikalan #watersupply pic.twitter.com/8sL1Rle658
— Ashraf Wani اشرف وانی (@ashraf_wani) December 21, 2021
Kashmir IMD Live Updates: मंगलवार से कश्मीर में साल की सबसे सर्द मौसम चिल्लाई कला की शुरुआत हो गई है 40 दिन तक चलने वाले चिल्लाई कला में न सिर्फ ठंड बढ़ती है बल्कि अधिक बर्फबारी भी होती है. साल के इस सर्द मौसम ने पहले ही अपने तेवर दिखाने शुरू किए, जब श्रीनगर में पारा -6 डिग्री तक पहुंचा. घाटी के दूसरे इलाकों का भी कुछ ऐसा ही हाल है. शोपियां जिले के कई इलाकों में पानी के पाइप जम गए हैं, जिससे कई गांवों में पीने के पानी के लिए संकट बन आया है. इसकी वजह से शक्ति विभाग से जुड़े अधिकारी पानी की पाइप के नीचे आग जलाकर इसको ठीक कर रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है गुरुवार से कश्मीर में ताजा बर्फबारी शुरू हो सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी. कश्मीर को छोड़, अगर लद्दाख क्षेत्र की बात करें तो वहां भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दुनिया की दूसरी सबसे ठंडी जगह द्रास में तापमान-20 डिग्री तक जाकर लुढ़का है और कुछ ऐसा ही हाल लेह लद्दाख का भी है जहां तापमान शून्य से 16 डिग्री नीचे है.(इनपुट- अशरफ वानी)