scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Updates: दिल्ली में 40 डिग्री तक पहुंचेगा पारा! जानें गर्मी से कब मिलेगी राहत

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 जून 2021, 5:25 PM IST

Today Weather Forecast Updates: दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में मॉनसून के लिए एक सप्ताह और इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 5-6 दिन में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में मॉनसून (Monsoon) के आगे बढ़ने की संभावना नहीं है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि, 26 जून को हल्की बूंदाबादी होने का पूर्वानुमान है. वहीं पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में बारिश एवं बाढ़ से बुरा हाल है.

Weather Forecast Today, IMD Mausam updates 23 june 2021 Weather Forecast Today, IMD Mausam updates 23 june 2021
12:48 PM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan Weather: राजस्थान के तापमान में बढ़ोतरी

Posted by :- Sana Zaidi

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ने से राजस्थान में अगला एक सप्ताह आमतौर पर सूखा रहने और तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. मौसम केंद्र जयपुर के बताया कि वर्तमान परिस्थिति के अनुसार आगामी एक सप्ताह से 10 दिनों के दौरान मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं है.

12:06 PM (3 वर्ष पहले)

Flood in india 2021: यूपी-बिहार-बंगाल में बाढ़ के अपडेट्स के लिए ये पढ़ें

Posted by :- Sana Zaidi

बिहार-यूपी-बंगाल के कई इलाकों में बाढ़ से तबाही, लखीमपुर में कई जगह 4 से 10 फीट तक भरा पानी
 

11:18 AM (3 वर्ष पहले)

Delhi Weather: दिल्ली में 40 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली में जून के अंत तक भी मॉनसून आने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार शहर में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज (बुधवार)  राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 28 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

Delhi Weather Forecast Today 23 June 2021, IMD Updates
11:10 AM (3 वर्ष पहले)

Monsoon 2021: दिल्ली-पंजाब समेत इन राज्यों में मॉनसून का इंतजार

Posted by :- Sana Zaidi

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली, हरियाणा व पंजाब के कुछ हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना नहीं है. ऐसे में इन राज्यों को अभी मॉनसून की बारिश के लिए इंतजार करना होगा. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में 26 जून के आस-पास हल्की बारिश होने का अनुमान है, लेकिन इस क्षेत्र को अभी मॉनसूनी बारिश का इंतजार करना होगा.

Advertisement
11:04 AM (3 वर्ष पहले)

Flood:पश्चिम बंगाल में बाढ़ से बुरा हाल

Posted by :- Sana Zaidi

पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. 

11:03 AM (3 वर्ष पहले)

बिहार-यूपी पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के आस-पास के हिस्सों पर बना हुआ है. जबकि एक ट्रफ रेखा पंजाब से लेकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश के उत्तरी भागों, उत्तर पश्चिमी बिहार और इससे सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है.

Advertisement
Advertisement