स्काईमेट (skymet) ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा कि सबसे ज्यादा मौसमी गतिविधियां 23 मार्च यानी मंगलवार को संभावित हैं. जब पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है और बादलों की गर्जना के साथ ओले गिरने की संभावना रहेगी.
स्काईमेट एजेंसी के अनुसार, उत्तरी हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भागों में कुछ स्थानों पर 24 मार्च को भी गरज के साथ हल्की वर्षा, बूंदाबांदी होने की संभावना बनी रहेगी.
स्काईमेट के के पूर्वानुमान के मुताबिक 23 मार्च को मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, केरल, दक्षिण कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के नरौरा, चंदौसी, हरियाणा के झज्जर और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में आंधी-बारिश की संभावना है.
Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over Narora, Chandausi (U.P.) Matanhail, Jhajjar (Haryana) and adjoining areas during next 2 hours. pic.twitter.com/IGw4s5VupF
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 22, 2021
स्काईमेट (skymet) एजेंसी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ 25 मार्च तक पूर्व की ओर खिसक जाएगा और साफ हो जाएगा. उत्तर की ओर से चलने वाली ठंडी हवाएं 27 मार्च तक तापमान को कम कर सकती हैं. इसके बाद, दिन और रात के तापमान में क्रमिक वृद्धि का अनुमान है.
मौसम पुर्वानुमान एजेंसी स्काइमेट के अनुसार, मार्च का सबसे तगड़ा पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि होगी. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है.
मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, अगले 3 दिनों के दौरान मध्य, पश्चिम भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है.
अगले 3 दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की संभावना है. 23 मार्च को मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठावाड़ा के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि होने की संभावनाएं हैं.
(ii) Thunderstorm & lightning at isolated places likely over parts of Central & West India during next 3 days. Isolated hailstorm is also likely over parts of Madhya Pradesh, Vidarbha, Madhya Maharashtra and Marathawada on 23rd March.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 22, 2021
मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया कि 23 मार्च को अजमेर,भरतपुर,सीकर, झुंझुनू, अलवर, दौसा, भीलवाड़ा जयपुर, सवाई माधोपुर, टोंक जिले में कहीं-कहीं पर अचानक तेज हवाएं, ओलावृष्टि और आंधी चलने की संभावना हैं. पश्चिमी राजस्थान के जिलों गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू, नागोर, जोधपुर में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने की उम्मीद है.
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. उत्तरकाशी के गंगोत्री में आज बर्फबारी हुई है. जिसके बाद तापमान में गिरावट आ गई है. मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
उत्तराखंड: उत्तरकाशी के गंगोत्री में आज ताजा बर्फबारी हुई। pic.twitter.com/S4g90Uckn1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2021
मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट (Skymet) के अनुसार, उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 22 और 24 मार्च के बीच बर्फबारी की तीव्रता बढ़ने की संभावना है. वहीं, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट (Skymet) के अनुसार जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. वहीं, मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आसमान में बादल छाने के साथ तेज हवाओं ने गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग ने कई जिलों में आज हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और आस पास के इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद है.
#WATCH Uttarakhand: Gangotri region in Uttarkashi receives snowfall. pic.twitter.com/9BsxHTTVC5
— ANI (@ANI) March 22, 2021
पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण राजस्थान के कई जिलों में हवाओं के साथ बारिश से तापमान (Temperature) में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 23 मार्च तक राज्य में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
Weather Updates India: दिल्ली में छाए बादल, इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई है. 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 199 रहा है. बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 और 500 'गंभीर' माना जाता है.
मौसम विभाग के अनुसार भारत के अधिकतर राज्यों में अगले पांच दिनों तक लू (Heat wave) चलने की संभावना नहीं है.
Himachal Pradesh: Khangsar village in Lahaul-Spiti gets covered in snow as the different parts of the state receive fresh snowfall. pic.twitter.com/UOSgvt2Fqa
— ANI (@ANI) March 22, 2021
पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने हो रही है. वहीं, राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है.
Himachal Pradesh: Differnet parts of the state receive snowfall. Visuals from Gompa Thang village in Lahaul-Spiti district. pic.twitter.com/P7p69TshRi
— ANI (@ANI) March 22, 2021
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में आज (22 मार्च 2021) गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.