स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के साथ-साथ मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में भी अब रुक जाएगी बारिश.
IMD के अनुसार अगले 2 घंटों में कोटपूतली (राजस्थान) और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है.
24-03-2021; 1730 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Kotputli (Rajasthan) during next 2 hours.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 24, 2021
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में गर्मी फिर से जोर पकड़ने जा रही है और तटीय क्षेत्रों के बाहर भी चिलचिलाती गर्मी से तापमान बढ़ रहा है.
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार जम्मू कश्मीर, लद्दाख तथा हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटों में भारी बारिश और हिमपात होने की संभावना जताई जा रही है.
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ जाने के कारण अब पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में अब बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. 2 दिन बाद उत्तर और मध्य भारत में तापमान एक बार फिर बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी.
पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग ने बिजली और तूफान की आशंका जताई है. यहां भी येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. बाकी के इलाकों में मौसम साफ रहेगा.
आज मध्य प्रदेश और विदर्भा में एक बार फिर से मौसम विभाग ने आंधी और बिजली की आशंका जताई है.
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में आंधी, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड में भी हल्के गरज और बिजली की संभावना जताई है.
IMD के अनुसार जम्मू कश्मीर और लद्दाख में गरज और बिजली के आसार बन रहे हैं. हवा की गति 40kmph से कम रहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर आज से कुछ कम होता नजर आएगा. मौसम की तीव्रता कम हो जाएगी.
The main weather activity due to an active Western Disturbance over Northwest India will reduce spatially and intensity wise from today. However: pic.twitter.com/xExOMWhDmP
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 24, 2021