scorecardresearch
 

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली में भी बदलेगा मौसम

Today Weather Forecast: मौसम पूर्वानुमान के मुताबुक, चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बूंदाबांदी होने से साथ मौसम करवट ले सकता है.

Advertisement
X
Rain Alert in Odisha and Other States: बारिश की संभावना
Rain Alert in Odisha and Other States: बारिश की संभावना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओडिशा और आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना
  • दिल्ली में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान

Today Weather Forecast: दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम और इससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना है. इसके अलावा पंजाब और आस-पास के इलाकों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ को चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा सकता है.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, केरल और बंगाल के अधिकतर इलाकों में आज (शनिवार) यानी 16 अक्टूबर को भारी बारिश (Heavy Rainfall) होने की संभावना है. इस दौरान ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. मछुआरों को समुद्र तट के करीब ना जाने सलाह दी गई है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबुक, चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.

Low Pressure Area

केरल में 20 अक्टूबर तक बारिश का अनुमान
ओडिशा के अलावा केरल के अधिकतर हिस्सों में 20 अक्टूबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. IMD के मुताबिक कई स्थानों पर आज सुबह बारिश हुई है. 

Advertisement


दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (शनिवार) न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक यानी 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली में 16 अक्टूबर को हल्की बारिश का भी अनुमान जताया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि आर्द्रता का स्तर 82 प्रतिशत दर्ज किया गया.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

मौसम विभाग (IMD) ने आज दिन में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. हालांकि, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.

(आंध्र प्रदेश से आशीष पांडे के इनपुट के साथ)


 

Advertisement
Advertisement