scorecardresearch
 

Heat Wave Update: दिल्ली से गुजरात तक रिकॉर्ड गर्मी, उत्तर भारत में लू के प्रकोप से अगले तीन दिन में मिलेगी राहत!

North India Weather: हीट वेव के बीच दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन दिनों में उत्तर भारत के राज्यों में लू से राहत मिलने की संभावना है.

Advertisement
X
Heat Wave in India Latest Updates: (फाइल फोटो-freepik.com)
Heat Wave in India Latest Updates: (फाइल फोटो-freepik.com)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश के कई राज्यों में हीट वेव और लू का कहर
  • तीन दिन में गर्मी से मामूली राहत की उम्मीद

Weather and Heat Wave Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. दिल्ली में बीते कई दिनों से दिन के समय औसतन तापमान (Temperature) 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. वहीं, हरियाणा और पंजाब से लेकर राजस्थान और गुजरात तक लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. इस साल अप्रैल महीने के शुरुआती दिनों में ही रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है.

Advertisement

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में आज (मंगलवार), 12 अप्रैल को हीट वेव के बीच अधिकतम तापमान 42 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि 13 अप्रैल को भी हीट वेव (Heat Wave) से राहत नहीं मिलेगी. हालांकि, इसके बाद 14 अप्रैल से लू का प्रकोप कम होगा लेकिन तापमान में खास कमी नहीं आने से गर्मी का सितम जारी रहेगा.

उत्तर और पश्चिमी भारत के कई इलाकों में 12 अप्रैल को भीषण गर्मी और लू चलने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में धूल भरी आंधी की भी आशंका है. इस दौरान 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

Heat Wave Tracker MAP

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से लू चल रही है. हीट वेव के बीच दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन दिनों में उत्तर भारत के राज्यों में हीट वेव से राहत मिलने की संभावना है.

Advertisement
Delhi Weather Forecast IMD Updates

दिल्ली में अगले कुछ दिन में दिन के समय आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं, बुधवार को एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. हालांकि, IMD ने यह जानकारी भी दी कि हीट वेव से ये राहत अल्पकालिक होगी क्योंकि तीन दिनों के बाद तापमान में फिर से वृद्धि होगी.
 
 

 

Advertisement
Advertisement