scorecardresearch
 

Weather Update: उत्तर भारत में गर्मी तो असम में 2 लाख लोग बाढ़ में घिरे, मॉनसून की एंट्री से केरल में बारिश का अलर्ट

Weather Today: IMD के मुताबिक, अगले 3 दिनों के दौरान केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, असम , मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. जबकि 19 मई, 2022 से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में गर्मी की बढ़ेगी और हीटवेव की स्थिति रहने की संभावना है.

Advertisement
X
India Weather Forecast Latest Updates
India Weather Forecast Latest Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश के कहीं गर्मी तो कहीं बाढ़ का कहर
  • उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी से बुरा हाल
  • असम में मौसम की मार, बाढ़ का प्रहार

India Weather Updates: देश के कई राज्य झुलसा देने वाली भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान 49 डिग्री के करीब पहुंचकर रिकॉर्ड तोड़ चुका है वहीं, असम और केरल में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. इसके अलावा देवभूमि उत्तराखंड भूस्‍खलन से जूझ रहा है. 

Advertisement

केरल और असम में बाढ़ से कारण जन-जीवन बदहाल है, लाखों लोग बाढ़ के पानी के बीच फंसे हैं. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, केरल और असम को फिलहाल बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दक्षिण अंडमान सागर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में आगे बढ़ गया है. अगले 2 दिनों के दौरान दक्षिण पश्चिम मॉनसून बंगाल की दक्षिण खाड़ी के कुछ और हिस्सों में पहुंचेगा. 

मॉनसून (Monsoon) की दस्तक के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की गतिविधियां फिलहाल जारी रहने की संभावना है. IMD के मुताबिक, अगले 3 दिनों के दौरान केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, असम , मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. जबकि 19 मई, 2022 से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में गर्मी की बढ़ेगी और हीटवेव की स्थिति रहने की संभावना है.

Advertisement

मौसम की मार से प्रभावित करीब 2 लाख लोग
असम में मूसलाधार बारिश और बाढ़ (Assam Flood) ने कहर बरपा रखा है. असम के 20 जिलों में करीब दो लाख लोग बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. राज्य का कछार जिला सबसे ज्‍यादा प्रभावित है. असम के 200 से ज्यादा गांव बाढ़ के पानी में घिरे हैं. हालांकि, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. 

केरल में बार‍िश की चेतावनी
दक्षिण पश्चिम मॉनसून के दस्तक देने से कई दिन पहले ही केरल में बारिश का दौर शुरू हो गया है. इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के इडुकी, त्रिशूर, मलाप्पुरम और कोझिकोड में बारिश होने की संभावना जताई है.

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड 
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा तो तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आईं. जिसकी वजह से कई काफी नुकसान भी हुआ. बदरीनाथ में मौसम खराब होने और भूस्खलन की घटनाओं के बीच कुछ वक्त के लिए यात्रा को रोका गया था. हालांकि,  मंगलवार सुबह स्थिति सामान्य होने पर यात्रा को सुचारु रूप से शुरू कर दिया गया है.

उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी 
राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार समेत उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी का सितम अभी जारी रहेगा. IMD ने 20 मई से इन राज्यों के कई हिस्सों में फिर हीटवेव की आशंका जताई है. हालांकि, केरल में मॉनसून की दस्तक के साथ बारिश होने की संभावना है, जबकि असम में कई जगह बाढ़ के हालात हैं.

Advertisement

पंजाब-हरियाणा में गर्मी से राहत
हरियाणा और पंजाब में अधिकतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन तापमान अभी भी सामान्य से ऊपर 40 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है. 

दिल्ली में लू के थपेड़ों से राहत
आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आई है, लेकिन यह तापमान अभी भी सामान्य से दो से चार डिग्री तक अधिक है. दिल्ली में 20 मई को फिर से लू चलने के साथ अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.  

क्या कहता है स्काईमेट वेदर का मौसम पूर्वानुमान?
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल के कुछ हिस्सों और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि तमिलनाडु, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, बिहार के कुछ हिस्सों, रायलसीमा और छत्तीसगढ़ में 17 मई को हल्की से बारिश होने के आसार हैं.

 


 

Advertisement
Advertisement