देश के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटे के अंदर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, अगले कुछ घंटों के दौरान मानेसर (हरियाणा), गुलोठी, दादरी, चपरौला, कासगंज, गंजडुंडवारा (यू.पी.) के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.
यूपी के इन क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना
अगले 2 घंटों के दौरान नोएडा, ग्रेटर-नोएडा, जहांगीराबाद, अनूपशहर, नरौरा, दादरी, अतरौली, कासगंज और गंजडुंडवारा (यू.पी.) के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के आसार हैं.
14/05/2021: 07:15 IST; Light to moderate intensity rain would occur over isolated Places of Noida, Greater-Noida, Jahangirabad, Anupshahar, Narora, Dadri, Atrauli, Kashganj and Ganjdundwara (U.P) during the next 2 hours.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 14, 2021
इन राज्यों में अगले कुछ दिन बारिश के आसार
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि 13 मई से दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे लक्षद्वीप क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. जिस कारण कई राज्यों में 17 मई तक बारिश की संभावना है.
तमिलनाडु में14 मई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ बहुत भारी वर्षा हो सकती है. 15 मई को अलग-थलग स्थान और 16 मई को भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
कर्नाटक में 14 मई को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 15, 16 और 17 मई को भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार है.
गुजरात में 17 मई से बारिश की गतिविधि शुरू होने की संभावना है, बाद के 2 दिनों के दौरान वृद्धि के साथ 18 और 19 मई को सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कच्छ और आसपास के दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
दक्षिण कोंकण और गोवा में भी 15 और 17 मई को कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना हैं.