Weather Update: भारत में इस बार ठंड थोड़ी देर से शुरू हुई है लेकिन अब देश के कई इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है. इस समय दिल्ली समेत भारत के कई उत्तरी इलाकों में शीतलहर चल रही है. भारत के मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भी काफी ठंड है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के शिंकू ला दर्रे में सोमवार को बर्फबारी हुई. पहाड़ों पर अभी मामूली बर्फबारी ही देखने को मिल रही है, लेकिन तापमान शून्य के नीचे पहुंच गया है.
पहाड़ से मैदान तक भीषण ठंड का कहर
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और कुल्लू-मनाली से लेकर उत्तराखंड के मसूरी और चमोली जिलों में भी भीषण ठंड पड़ रही है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. कश्मीर में भी पारा माइनस में पहुंच गया है. साथ ही कोहरे भी परेशान कर रहा है.
Jammu and Kashmir | Cold wave, fog conditions continue to prevail in Jammu.
As per IMD, Jammu City will witness a minimum temperature of 5°C, while moderate fog conditions will continue to persist today. pic.twitter.com/l4nhmMcqlu— ANI (@ANI) December 27, 2022
राजस्थान के चूरू में न्यूनतम तापमान ज़ीरो डिग्री तक पहुंच गया है. पिछले 4-5 दिनों से कोहरा पड़ने के साथ शीतलहर के कहर से भारी ठंड हो रही है. वहीं, माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस वन डिग्री दर्ज किया गया है.
सर्द हवाओं से कांप रहा दिल्ली-NCR
देश की राजधानी और इसके आसपास के इलाकों की बात करें तो दिल्ली जिसके लिए जानी पहचानी जाती है वो सर्दी आ गई है. दिल्ली सर्द हवाओं से कांप रही है, ठिठुरन बढ़ने लगी है. आज दिल्ली में जबरदस्त ठंड के साथ कोहरे का दोहरा अटैक हुआ. साथ ही शीतलहर का कहर भी जारी है. हालात ऐसे हैं कि विजिबिटिली काफी कम है. कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में 4 डिग्री टेम्प्रेचर का टॉर्चर, Fog से बेहाल NCR, पालम में 50 मीटर विजिबिलिटी
Uttar Pradesh | Bonfire comes to people's rescue as temperature drops in Bareilly
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 27, 2022
As per IMD, Bareilly to experience 'Fog/mist in the morning and mainly clear sky later' today, with the minimum temperature being 5°C pic.twitter.com/nQZxihiVrl
एनसीआर की बात करें तो हरियाणा के अंबाला जिले में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तो वहीं पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भी घने कोहरे, शीतलहर और ठंड का अटैक जारी है. जिसकी वजह से दिन के समय भी ठिठुरन महसूस हो रही है और लोगों को घर से बाहर आने-जाने में परेशानी हो रही है.
पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में में ठंडी हवाएं चलने के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है. वहीं, IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी होने के साथ नए साल पर सर्दी का सितम और बढ़ने का अनुमान है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में अलगे 48 घंटे कोहरे का संकट और गहराएगा. ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के आसार हैं. मैदानी इलाकों में बारिश की भी चेतावनी दी गई है यानी बर्फ, बारिश, कोहरा और शीतलहर एक साथ कहर ढाने के लिए तैयार हैं.