Today IMD Rain Alert: पूर्वी भारत के कई शहरों में मूसलाधार बारिश (Very Heavy Rain) से बुरा हाल है. कई शहरों में मौसम (Mausam) की मार ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है. वहीं बिहार, झारखंड, हिमाचल और उत्तराखंड में घनघोर बारिश और जिंदगी के बीच घमासान जारी है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर और मध्य भारत के लिए अगले 4 दिन भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि देश में अधिकतर जगहों पर मॉनसून (Monsoon) के चलते भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में अगले 2-3 दिन हल्की से मध्यम बारिश (Rain) का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. भारी बारिश और हथनीकुंड बैराज में पानी छोड़ने की वजह से यमुना नदी खतरे के निशान से करीब बह रही है.
Delhi | Yamuna water level close to danger mark at Old Yamuna Bridge - 'Loha Pul' pic.twitter.com/4k03b31jb7
— ANI (@ANI) August 1, 2021
बारिश के मौसम में पहाड़ से मैदान तक हाहाकार मचा हुआ है. कहीं नदी-नाले उफान पर हैं, तो कहीं लैंडस्लाइड के चलते रास्ते बंद हैं. कई राज्यों में ऐसे हालात के बीच लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है. मौसम की ये मार सिर्फ पहाड़ों पर ही नहीं पड़ रही बल्कि मैदानी इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात के बीच लोग मुसीबत झेल रहे हैं.
Delhi | Underpass waterlogged in Prahladpur area, as the city continues to receive rainfall pic.twitter.com/P8wDPD3fKl
— ANI (@ANI) August 1, 2021
दिल्ली में आज (रविवार) मौसम सुहावना है. राजधानी के अधिकतर हिस्सों में बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे जबकि कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 01 अगस्त को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 25 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 31 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं, पूर्वानुमान के मुताबिक 05 अगस्त तक मध्यम बारिश हो सकती है.
राजस्थान में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी लबालब है. कई इलाकों में लोगों के घरों में बारिश का पानी भर गया है.
Rajasthan | Streets flooded, water entered houses after rain in Ajmer
— ANI (@ANI) August 1, 2021
"Our houses are flooded with rainwater. All our works have been halted due to this," Narendra Kumar, a resident of Sunheri colony pic.twitter.com/P4HfTwA55n
मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान के पूर्वी भाग और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा (Heavy Rain) होने का अनुमान जताया है. जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रविवार और सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
Delhi | Continous rainfall since early morning results in waterlogging in Khanpur area pic.twitter.com/58pWfW1vVC
— ANI (@ANI) August 1, 2021
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक उत्तर पश्चिमी झारखंड और इससे सटे बिहार पर एक गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जबकि एक और निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है.
Muzaffarnagar, Shamli, Baraut, Bagpat, Hastinapur, Khatauli, Daurala, Meerut, Modinagar, Garhmukteshwar, Siyana, Hapur, Pilakhua, Bulandshahar, Gulaoti (U.P.) Pilani, Kotputli, Khairthal, Bhiwari (Rajasthan) during next 2 hours. pic.twitter.com/3W97l9pd6P
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 1, 2021
राजधानी दिल्ली में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिनों तक राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. साथ ही तापमान (Temperature) में गिरावट आई है.
Noida: Parts of city witness rainfall; temperature dips in Delhi-NCR pic.twitter.com/hXV05Prysc
— ANI UP (@ANINewsUP) August 1, 2021
दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है. बारिश के साथ यमुना का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. वहीं, हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है. आईटीओ पर यमुना का बहाव काफी ज्यादा तेज है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर 205.28 पर है, जो अभी भी खतरे के निशान पर है. जिसकी वजह से दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोहे का पुल बंद कर दिया गया है. निचले इलाकों में रह रहे लोगों को प्रशासन द्वारा ऊंचे स्थान पर जाने के लिए लगातार आदेश दिया जा रहा है.
(दिल्ली से सुशांत मेहरा की इनपुट)
Modinagar, Rampur, Moradabad, Billari, Sambhal, Amroha, Garhmukteshwar, Siyana, Hapur, Pilakhua, Bahajoi, Anupshahar, Jahangirabad, Shikarpur, Bulandshahar, Gulaoti, Khurja, Barsana, Nandgaon (U.P.) Kotputli, Khairthal, Tizara, Deeg, Alwar (Rajasthan) during next 2 hours. pic.twitter.com/V3Rp0BY02F
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 1, 2021
मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. मोदीनगर, रामपुर, मुरादाबाद, बिल्लारी, संभल, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, सियाना, हापुड़, पिलाखुआ, बहाजोई, अनूपशहर, जहांगीराबाद, शिकारपुर, बुलंदशहर, गुलाटी, खुर्जा, बरसाना, नंदगांव, डीग, अलवर और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद , पलवल, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर समेत यूपी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश जारी रहने का अनुमान है.
रविवार होने की वजह से आज बारिश के बीच सड़कों पर ट्रैफिक जाम की आशंका कम है. मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में अगले चार दिन तक भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना जताई है.
Delhi | Dense cloud cover, heavy showers keep weather pleasant in the national capital pic.twitter.com/XHD5e5V6ib
— ANI (@ANI) August 1, 2021
बारिश की वजह से दिल्ली के तमाम इलाकों में भारी जलभराव (Waterlogging) देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में अगले 2 दिन तक तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश लगातार बनी रहेगी.
Delhi: Waterlogging in Yamuna Bazar area following rainfall in the national capital this morning pic.twitter.com/crZEnTsznl
— ANI (@ANI) August 1, 2021
दिल्ली-एनसीआर में आज (रविवार) सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश ने दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत दी और मौसम सुहावना हो गया है.
Rain lashes parts of Delhi-NCR; visuals from Barapullah Flyover pic.twitter.com/PUIKWjNdSi
— ANI (@ANI) August 1, 2021