scorecardresearch
 

मौसम: उत्तर भारत में लू से राहत, राजस्थान में गर्मी, दिल्ली में आज भी बारिश के आसार

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) की वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आस-पास के इलाकों में हुई बारिश (Rain) से लू के प्रकोप (Heat Wave) से राहत मिली है.

Advertisement
X
Today Weather Forecast Latest Updates 4 July 2021: मौसम की जानकारी
Today Weather Forecast Latest Updates 4 July 2021: मौसम की जानकारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर भारत के तापमान में गिरावट
  • दिल्ली और आस-पास में लू से राहत
  • राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर

Weather Forecast Today Latest Updates: उत्तर भारत के राज्यों में लू (Heat Wave) का असर थोड़ा कम जरूर हुआ है लेकिन लोग अब भी गर्मी से परेशान हैं. राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में पारा चढ़ रहा है, जबकि बिहार बारिश से बेहाल है.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हुई हल्की बारिश होने से उमस भरी गर्मी से मामूली राहत मिली है लेकिन मॉनसून (Monsoon) पहुंचने में करीब हफ्तेभर का इंतजार करना होगा. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मॉनसून की अभी एंट्री नहीं हुई है.

देश की राजधानी दिल्ली में कल यानी 3 जुलाई को जो राहत की फुहारें पड़ी तो उसका असर आज (रविवार) भी कायम है. हवाओं में ठंडक और तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में आज (रविवार) यानी 4 जुलाई को भी बूंदाबांदी और हल्की बारिश (Thunderstorm with Rain) की संभावना है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 24 डिग्री सेल्सियल जबकि अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 39 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

Delhi Weather Forecast Today 04 July 2021, IMD Updates

अगले 5 दिन लू से राहत की उम्मीद
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत के मैदानी एवं पर्वतीय इलाकों में लू का असर कम हो गया है. अगले पांच दिन लू चलने की संभावना नहीं है. आगामी पांच दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) की वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आस-पास के इलाकों में हुई बारिश से लू के प्रकोप से राहत मिली है.

Advertisement

राजस्थान में गर्मी का कहर जारी
जयपुर मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजस्थान में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है. राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्मी का कहर जारी है. प्रदेश में शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शनिवार को दिन में अधिकतम तापमान चुरू व करौली में सबसे अधिक 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान पिलानी में 41.3 डिग्री, गंगानगर में 41.3 डिग्री, सवाई माधोपुर में 40.9 डिग्री, नागौर में 40.0 डिग्री, बीकानेर में 39.9 डिग्री, जयपुर व टोंक में 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब-हरियाणा के मौसम का हाल
पंजाब और हरियाणा में गर्मी का कहर जारी है. बठिंडा में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो दोनों राज्यों में सबसे ज्यादा है. वहीं, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में शनिवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मॉनसून के दिल्ली पहुंचने में क्यों हो रही देरी?
मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी दिशा से आने वाली नमी वाली हवाओं को पाकिस्तान से आने वाली पश्चिमी हवाएं रोक रही रही हैं. इसलिए दिल्ली को मॉनसून (Monsoon) के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. दिल्ली के साथ हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी यूपी के इलाकों में भी मॉनसून की एंट्री पिछले 2 हफ्ते से रुकी हुई है. 

Advertisement

एक तरफ जहां उत्तर भारत के लोगों ने करीब हफ्तेभर लू के थपेड़े झेले तो वहीं, देश के कई हिस्सों में सैलाब उमड़ रहा है. पूर्वोत्तर में मेघालय से लेकर अरुणाचल प्रदेश और असम तक पानी ने कोहराम मचा रखा है. नदियां उफान पर हैं. पानी के जोर से कहीं पुल बह रहे हैं तो कहीं सड़कें ही बाढ़ के बीच गुम हो रही हैं. बिहार और पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर के गांव पानी में डूबे जा रहे हैं.

बिहार पर तो दोहरी मार पड़ी है. धुआंधार बारिश ने सूबे की सूरत पहले ही बिगाड़ रखी है. उधर, नेपाल में हो रही बारिश भी बिहार पर ही कहर बनकर टूट रही है. नेपाल की उफनती नदियां सरहद पार करके जब बिहार में दस्तक देती हैं तो बस्तियां पानी-पानी हो जाती हैं. रक्सौल में खेत-खलिहान, मकान और बगीचे सब पानी की धार में एक हो गए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement