मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में करीब एक सप्ताह तक लू (Heat wave) के प्रकोप के बाद अब शनिवार के तापमान (Temperature) में गिरावट आएगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Monsoon) के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. ऐसे में मॉनसून की एंट्री के साथ तापमान (Temperature) में गिरावट आएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
Punjab's Amritsar receives light spell of rain pic.twitter.com/ymmcYd9yeL
— ANI (@ANI) July 10, 2021
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मॉनसून के 10 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ और हिस्सों तथा दिल्ली में पहुंचने की संभावना है. इस दौरान हल्की बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) July 10, 2021
जम्मू-कश्मीर में मॉनसून एक्टिव है. जम्मू के कई इलाकों में बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते कई इलाकों जलभराव हो गया है. वहीं, प्रदेश का मौसम खुशनुमा है. मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 11 से 13 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Heavy rain lashes Jammu city, bringing respite from the heat. India Meteorological Department (IMD) predicts 'Partly cloudy sky with possibility of rain or thunderstorm or duststorm' for Jammu today. pic.twitter.com/cr6Ly36IFK
— ANI (@ANI) July 10, 2021
आईएमडी के मुताबिक अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के और मजबूत होने तथा 11 जुलाई के आस-पास बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. जिसके कारण पश्चिमी तट और इससे सटे प्रायद्वीपीय भारत में बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना है.
दिल्ली में जुलाई के महीने में लोगों को लू के प्रकोप का सामना करना पड़ा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 14 जुलाई तक न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 24 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान गिरावट के साथ (Maximum Temperature) 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन के बीच बूढ़ी गंडक नदी खतरे के निशान के ऊपर बहने के बाद डाउन लाइन के पुल संख्या 1 पर पानी का दवाब बढ़ने से ट्रेनों का परिचालन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र ने बताया कि कुछ ट्रेनों को डायवर्ट रूट्स से चलाया जाएगा.
(समस्तीपुर से जहांगीर आलम का इनपुट)
उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश होने से दिन के तापमान (Temperature) में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में लू (Heat Wave) की स्थिति है. मॉनसून (Monsoon) की गतिविधियां अनुकूल होने के साथ ही यूपी में बारिश (Rain in UP) होने की संभावना है.
पंजाब और हरियाणा में भी जल्दी ही मॉनसून की एंट्री की उम्मीद है. दोनों ही राज्यों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बता दें कि हरियाणा के नारनौल में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में हल्की बारिश हुई और अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राष्ट्रीय राजधानी में आज (शनिवार) यानी 10 जुलाई को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी होने का पूर्वानुमान है.
कई दिन से सुस्त पड़े दक्षिण पश्चिम मॉनसून के शनिवार से राजस्थान में फिर सक्रिय होने की उम्मीद है. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले 2-3 दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के कुछ भागों में मॉनसूनी हवाएं शुक्रवार से ही सक्रिय होने लगी हैं. पूर्वी राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर आज यानी शनिवार को बारिश (Rain) होने की संभावना है.
दिल्लीवालों का मॉनसून (Monsoon) का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. राजधानी में मॉनसून की झमाझम बारिश होने से गर्मी से राहत मिलेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 दिनों की देरी के बाद शनिवार को मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार एक ट्रफ रेखा पंजाब से दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और उत्तरी ओडिशा होते हुए बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी तक फैली हुई है. जबकि झारखंड और आस-पास के क्षेत्र पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.